पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को एक और बड़ा झटका, अब गठबंधन सहयोगी ने छोड़ा साथ
बिलावल भुट्टो और शाहजैन बुगती दोनों ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुगती ने इमरान सरकार से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी.
पाकिस्तान में सियासी हलचल के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के विशेष सहायक और एमएनए शाहजैन बुगती ने सरकार से इस्तीफा देने और विपक्ष का साथ देने का एलान किया है. बिलावल भुट्टो और शाहजैन बुगती दोनों ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुगती ने इमरान सरकार से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान में लोगों को भरोसे को बहुत ठेस पहुंची है. मुल्क का हाल देखकर मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. हम बिलावल और विपक्ष के साथ खड़े हैं.
बिलावल भुट्टो ने कहा कि शाहजैन बुगती का सरकार से इस्तीफा देने का कदम साहसिक है. जम्हूरी वतन पार्टी (जेडब्ल्यूपी) के प्रमुख और एमएनए शाहजैन बुगती ने रविवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के पास पहुंचने के बाद संघीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने और सरकार से अलग होने की घोषणा की.
बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अन्य विपक्षी नेताओं के साथ ही जम्हूरी वतन पार्टी (जेडब्ल्यूपी) के प्रमुख और एमएनए शाहजैन बुगती से मुलाकात की और प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए समर्थन मांगा. बिलावल भुट्टो और शाहज़ैन बुगती ने देश में राजनीतिक विकास पर चर्चा की. बैठक के दौरान दोनों पक्षों के सदस्य भी मौजूद थे. JWP के MNA शाहज़ैन बुगती इमरान खान की गठबंधन सरकार का हिस्सा थे.
मीडिया से बात करते हुए जेडब्ल्यूपी नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार ने बलूचिस्तान के लोगों के विश्वास को आहत किया है, जिसके चलते उन्होंने संघीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, मैं अब से पीडीएम के साथ खड़ा रहूंगा. बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि सरकार बहुमत खो चुकी है और उनके पास जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि हम अन्य विपक्षी दलों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी संसद में सरकार के आंकड़ों की परीक्षा, सड़कों पर PM Imran और विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन आज
ये भी पढ़ें- Covid in India: दो साल बाद आज से फिर शुरू हुईं International Flights, कोरोना महामारी की वजह से लगा था बैन