Balochistan TTP Attack: बलूचिस्तान में TTP आतंकियों की दहशत, अब पाकिस्तान के लेवी फोर्स को बनाया निशाना, 1 सिपाही की गई जान
Pakistan Policeman: आतंकवादियों और पुलिस संघर्ष के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग भी की गई. डॉन की खबर के मुताबिक प्रतिबंधित समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है और पुष्टि की है.
Pakistan Policeman Killed: पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) में स्थित डाहली चेक पोस्ट पर प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों ने हमला किया. उन्होंने हमले में पाकिस्तान (Pakistan) के लेवी फोर्स को निशाना बनाया.
पाकिस्तान के डॉन की रिपोर्ट के अनुसार TTP के हमले में लेवी फोर्स (Levies force) का एक सिपाही मारा गया, जबकि एक अन्य घायल हो गया. यह हमला मंगलवार (7 मार्च) को रात के वक्त हुआ, जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का एक आतंकवादी भी मारा गया.
इस तरह के हमले का दावा किया
आतंकवादियों और पुलिस संघर्ष के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग भी की गई. डॉन की खबर के मुताबिक प्रतिबंधित समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है और पुष्टि की है कि लेवीज फोर्स के सदस्यों के साथ हुई मुठभेड़ में उसका एक सदस्य मारा गया. हालांकि, ये पहली बार है जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने बलूचिस्तान वाशुक जिले में इस तरह के हमले का दावा किया है. इससे पहले बुधवार (8 मार्च) को डेरा इस्माइल खान में जनगणना करने वाली टीम की सुरक्षा कर रहे एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई थी.
इस बीच डेरा इस्माइल खान में आतंकवादियों ने उनके गाड़ियों को निशाना बनाकर चार अन्य पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. दरबान थाना क्षेत्र के गढ़ मस्तान इलाके में अज्ञात हमलावरों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाया. डॉन की खबर के मुताबिक गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए मुफ्ती महमूद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
आतंकवादी हमलों में 134 लोगों की गई जान
डॉन के मुताबिक प्रतिबंधित समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने कई हमलों को लेकर दावा किया है और हमले की जिम्मेदारी भी ली है. हाल के दिनों में पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. ये हमले खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में ज्यादा हो रहे है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने नवंबर में सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त कर दिया था.
दूसरी ओर देश के खास्ता आर्थिक हालातों के बीच इस तरह के हमले गलत असर डाल रहे हैं. इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक के स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में जनवरी 2023 साल 2018 जुलाई के मुकाबले सबसे घातक महीनों में से एक रहा है. इस दौरान देश भर में कम से कम 44 आतंकवादी हमलों में 134 लोगों की जान चली गई और 254 घायल हो गए.
ये भी पढ़ें:Pakistan: टीटीपी के 8 आतंकियों को पाकिस्तान ने किया गिरफ्तार, संगठन खूंखार घटनाओं को दे चुका है अंजाम