Bridge Collapse in America: अमेरिका के मैरीलैंड स्थित बाल्टीमोर शहर में एक कार्गो शिप के टक्कर से नदी पर बना पुल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. इस हादसे में लापता 6 लोगों को मृत मान लिया गया है, दूसरी तरफ मैरीलैंड के गवर्नर ने जहाज के क्रू मेंबर्स को हीरो बताते हुए धन्यवाद दिया है. इस जहाज को 22 भारतीय क्रू मेंबर्स द्वारा चलाया जा रहा था.
दरअसल, सिंगापुर के झंडे वाला कंटेनर जहाज मंगलवार की रात को बाल्टीमोर शहर के फ्रांसिस स्कॉट की पुल से टकरा गया था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चंद सेकेंड में करीब 3 किलोमीटर लंबा पुल नदी में समा गया. कंटेनर जहाज में सवार 22 सदस्यीय क्रू मेंबर्स में सभी भारतीय थे और सभी सुरक्षित हैं.
जहाज के क्रू मेंबर्स ने दी थी आपातकाल की सूचना
समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 300 मीटर लंबा कंटेनर जहाज 'डीएएलआई (आईएमओ 9697428)' बाल्टीमोर से कोलंबो जा रहा रहा था. जहाज में खराबी आने की वजह से यह फ्रांसिस स्कॉट की पुल के एक खंभे से टकरा गया. हादसे के दौरान कई गाड़ियां और करीब 20 लोग पटाप्सको नदी में गिर गए. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि जहाज के टक्कर से पहले क्रू मेंबर्स ने जहाज में बिजली की समस्या होने की सूचना दी थी.
मैरीलैंड के गवर्नर ने भारतीय क्रू मेंबर्स को बताया हीरो
मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने बताया कि यह जहाज 9 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था. टक्कर होने से पहले जहाज के क्रू मेंबर्स ने अपातकाल की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही अमेरिकी अधिकारियों ने पुल पर वाहनों के जाने पर रोक लगा दी थी. गवर्नर ने कहा कि 'हम उन क्रू मेंबर्स और अधिकारियों के आभारी हैं, जिन्होंने समय रहते आपातकाल की सूचना दी और अधिकारियों ने तत्काल उसपर एक्शन ल लिया.' उन्होंने क्रू मेंबर्स की तारीफ करते हुए कहा कि ये लोग हीरों हैं, जिन्होंने रात में कई लोगों की जान बचाई.
यह भी पढ़ेंः UAE में काम करने वाले भारतीयों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या