बैंकॉक: टायर फटने से लगी स्कूल बस में आग, 25 स्टूडेंट्स की मौत; भटकते रहे झुलसे बच्चे पर नहीं मिली एंबुलेंस
Bangkok School Bus Catches Fire: बैंकॉक में बस में सवार होकर सभी स्टूडेंट्स और टीचर स्कूल ट्रिप पर जा रहे थे. तभी अचानक टायर फटने के बाद बस में आग लग गई.
Bangkok School Bus Catches Fire: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बड़ा हादसा. यहां स्टूडेंट्स को ले जा रही स्कूली बस में आग लग गई. हादसे में 25 स्टूडेंट्स की मौत की खबर है.
बताया जा रहा है कि हादसा बाहरी बैंकॉक में हुआ. यहां बच्चों और टीचर्स को ले जा रही बस में आग लग गई. परिवहन मंत्री सुरिया जुंगरुंगरूंगकिट ने बताया कि बस में 44 यात्री थे. सभी स्कूल ट्रिप पर जा रहे थे. तभी राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में बस में आग लग गई. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. शुरूआती जांच में पता चला है कि बस का टायर फट गया था. इसके बाद बस में आग लग गई.
आग इतनी भीषण थी कि जरा सी देर में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. इसके चलते कई बच्चे बस में ही फंसे रह गए और जिंदा जल गए. हालांकि, कुछ झुलसे बच्चे बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली. इसके चलते वे इधर-उधर भटकते रहे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Such a big tragedy occurred, yet this injured little girl couldn't even get an ambulance?#โหนกระแส #ไฟไหม้ #ไฟไหม้รถบัส #Thailand #Schoolbus #Fire #ประเทศไทย #รถดับเพลิง pic.twitter.com/zKBnsgIucb
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 1, 2024
पीड़ित परिवारों को मुआवजा देगी सरकार
थाईलैंड के प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकार इलाज का खर्च उठाएगी और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देगी.
📌 เศร้า!! หลังจากเกิดเหตุไฟไหม้รถบัสทัศนศึกษา ถนนวิภาวดี เจ้าหน้าที่กู้ภัยรวมถึงเจ้าหน้าที่ทหารได้นำสแลนมาขึงเพื่อนำร่างน้องๆ ลงจากรถบัส ทั้งนี้ ตำรวจยืนยันมีผู้สูญหาย 25 ราย ซึ่งกำลังเร่งหาและพิสูจน์อัตลักษณ์บุคคล..#iNNPHOTO #iNNNEWS #รถบัสทัศนศึกษา #ไฟไหม้รถบัส… pic.twitter.com/iNYafYxy61
— สำนักข่าว INN (@INNNEWS) October 1, 2024
सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि पूरी बस आग की चपेट में है और हर तरफ सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. अभी बच्चों की उम्र और अन्य जानकारी सामने नहीं आ पाई है. बताया जा रहा है कि बस अभी भी इतनी गर्म है कि उससे बच्चों के शवों को निकाला नहीं जा सका है.