ढाका: बांग्लादेश पुलिस (Police) ने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने हाल ही में शुरू हुए ‘पद्मा पुल’ की आलोचना की थी जिसे  सरकार अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बता रही है. बता दें शनिवार (25 जून) को प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के सबसे लंबे पद्मा पुल’ (Padma Bridge) का उद्घाटन किया था. उन्होंने इस पुल को बांग्लादेश के गौरव, क्षमता और शान का प्रतीक है.


स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक व्यक्ति को सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट के बाद गिरफ्तार किया गया. उसने उसने पुल पर पेशाब करते हुए अपनी एक तस्वीर लेने की इच्छा व्यक्त की थी.


एएफपी के मुताबिक पुलिस ने 42 वर्षीय अबुल कलाम आजाद की गिरफ्तारी की पुष्टि की. आजाद विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक पूर्व निम्न-स्तरीय अधिकारी है.


पुलिस ने कहा- आजाद ने खराब टिप्पणी की 
तटीय जिले के कॉम्पानीगंज के पुलिस प्रमुख सादकुर रहमान ने कहा, "उन्होंने एक खराब टिप्पणी की और पुल के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. आजाद की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई. वहीं पुलिस ने कहा कि उनके तटीय शहर में "व्यापक प्रतिक्रिया" शुरू होने के बाद उसकी पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.


आजाद की गिरफ्तारी उसी दिन हुई जब पुलिस ने एक टिकटोक यूजर को हिरासत में लिया, जिसने कथित तौर पर एक छोटा वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में में दिखाया गया था कि पुल को एक साथ जकड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बोल्ट (Bolts) को आसानी से हटाया जा सकता है.


बायजीद तल्हा को ढाका में हिरासत में लिया गया 
बायज़ीद तल्हा का पोस्ट वायरल होने के बाद सोमवार को ढाका में उसे हिरासत में ले लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि तल्हा ने पुल और सरकार दोनों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए वीडियो बनाया था.


दोनों में से किसी भी व्यक्ति पर औपचारिक रूप से अपराध (Offence) का आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन दोनों को हिरासत (Custody) में रखने के लिए मंगलवार को अदालत में पेश किया जाना है.


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: G-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन पर चर्चा, राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- यूक्रेनी सेना को तत्काल मदद की जरूरत


Video: अमेरिका में संदिग्ध को पकड़ने गई पुलिस तो पिता ने Excavator से बोला हमला, फिर क्या हुआ देखें वीडियो