ढाकाः बांग्लादेश में पुलिस ने खुलना इलाके के शियाली गांव में हिंदू समुदाय के कई घरों, दुकानों और मंदिरों में तोड़फोड़ को लेकर दर्ज एक केस में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेश के द डेली स्टार न्यूजपेपर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कल रात इलाके में छापेमारी करके आरोपियों को गिरफ्तार किया. तोड़फोड़ की घटना को लेकर रूपसा उपजिला पूजा उत्सव समिति के अध्यक्ष सोकतीपद बसु ने 24 नामजद और 150 से 250 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की. 


शनिवार रात को हुई तोड़फोड़, स्थिति नियंत्रण में 
दरअसल, शनिवार की रात शियाली गांव में धारदार हथियारों से लैस करीब सौ बदमाशों ने हमला कर कई घरों, दुकानों और पांच मंदिरों में तोड़फोड़ की. खुलना जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद महबूब हसन के मुताबिक स्थिति अब नियंत्रण में है. हसन ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.


दोनों समुदायों के दो ग्रुप के बीच तीखी नोकझोंक हो सकती है हमले का कारण
स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार की रात हिंदू और मुस्लिम समुदाय के दो समूहों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी और यह हमले का कारण हो सकता है. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि हमलावरों में पड़ोसी इलाकों शेखपुरा, बामनडांगा और चाडपुर के लोग भी थे. हमलावरों ने पहले शियाली में मंदिरों में तोड़फोड़ की और फिर आस-पास के घरों और दुकानों को निशाना बनाया. हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन ने स्थिति को संभाला. पुलिस के अनुसार वह अलर्ट है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है .


यह भी पढ़ें-


यूएनएससी बैठक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय पीएम बनेंगे प्रधानमंत्री नरेंद मोदी


Jeff Bezos को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने Bernard Arnault