बांगलादेश: दो जहाजों के बीच भयंकर टक्कर, हादसे में 26 लोगों की मौत
बांगलादेश में दो जहाज के आपस में टकरा जाने से 26 लोगों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची राहत-बचाव कार्य टीम लापताओं की तलाश में जुटी है.
ढाका: बांगलादेश से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. नारायणगंज जिले में शीतलाख्या नदी में दो जहाज की आपस में टक्कर हो गई जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक एक छोटा सा जहाज 100 के करीब यात्रियों को लेकर जा रहा था कि उसकी टक्कर एक बड़े जहाज से हो गई और पलटने से लोग दूब कर मौत हो गई.
खबरों के अनुसार ये हादसा राजधानी ढाका से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बचाने का कार्य किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
लापताओं की तलाश में टीम जुटी टीम
नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी अरशाद हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के बाद जहाज को एक किनारे लगा दिया गया और लापताओं की तलाश में टीम जुटी है. वहीं, उन्होंने बताया कि अभी ये नहीं कहा जा सकता कि कितने लोग लापता है और कितने लोगों की दूब कर मौत हो गई है.
क्षमता से ज्यादा यात्रियों को एक जहाज में बिठा दिया जाता है
आपको बता दें, बंगलादेश में ये घटना पहली बार नहीं हुई है. अकसर इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं. इसका मुख्य कारण ये हैं कि पर्याप्त संख्या में जहाज ना होने के कारण क्षमता से ज्यादा यात्रियों को एक जहाज में बिठा दिया जाता है. जिसके चलते इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है.
बताते चले, बीते साल जून के महीने में एक जहाज के पलट जाने से 31 लोगों की दूबकर मौत हो गई थी. ये घटना ढाका के श्यामबाजार इलाके में हुआ था.
यह भी पढ़ें.
अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों की जांच वाले आदेश में बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्या कुछ कहा है?