India-Bangladesh in BIMSTEC : देश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा और भारत के साथ संबंधों में तनाव के बीच बांग्लादेश ने भारत से संपर्क किया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ने अप्रैल के पहले हफ्ते में बैंकॉक में मोहम्मद यूनुस और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक द्विपक्षीय बैठक कराने को लेकर भारत से संपर्क किया है.


दरअसल, दोनों देशों के नेता 2 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक में आयोजित 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं. इसे देखते हुए बांग्लादेश ने दोनों नेताओं के बीच बैठक आयोजित कराने के लिए संपर्क किया है.


बांग्लादेश के विदेशी मामलों के सलाहकार ने दिया बयान


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में विदेशी मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहिद हुसैन ने कहा, “हमने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक आयोजित कराने को लेकर भारत के साथ कूटनीतिक संपर्क किया है.” वहीं, बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के 28 मार्च (शुक्रवार) को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात होने की संभावना है.


भारतीय विदेश मंत्री के साथ चुकी मोहम्मद तौहिद हुसैन की बैठक


रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने फरवरी में बांग्लादेश के विदेशी मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहिद हुसैन ने ओमान में आयोजित इंडियन ओशियन कॉन्फ्रेंस में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक की थी. इस बैठक के बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया था, “दोनों देशों के बीच हुई बैठक द्विपक्षीय संबंधों और बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्ट्रल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (बिम्सटेक) के मुद्दे पर केंद्रित थी.”


एस. जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, “बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के विदेशी मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहिद हुसैन से मुलाकात हुई. इस दौरान हमने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा की.”


वहीं, इसे लेकर बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी किया. बयान में बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने कहा, “दोनों पक्षों के बीच आपसी चिंताओं और हितों को ध्यान में रखकर विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.”


यह भी पढे़ंः हवाई हमलों के बाद अब गाजा में जमीनी कार्रवाई करने टैंक लेकर पहुंची IDF, रक्षा मंत्री ने दी धमकी