ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से दुबई जा रहे विमान को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम कर दी गई. विमान में गोली चली थी, जिसके बाद विमान को चटोग्राम में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईजैक की कोशिश करने वाले शख्स ने क्रू मैंबर की तरफ बंदूक तान दी और यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा. विमान बांग्लादेश एयरलाइंस का है.
हाईजैक की कोशिश करने वाला शख्स कुछ देर तक प्लेन में ही रहा. हाईजैक की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. भारी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन एयरपोर्ट पर पहुंची.
पायलट ने कंट्रोल रूम को प्लेन हाईजैक होने की सूचना दी थी. जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. विमान में 142 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हाईजैकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री से बात करने की मांग कर रहे थे. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विमान को अपने नियंत्रण में ले लिया और एकमात्र अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सरकारी विमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान बीजी-147 ढाका से चटोग्राम होते हुए दुबई जाने वाली थी. विमान शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर चटोग्राम हवाई अड्डे पर उतरा.
वहां मौजूद एक शख्स ने कहा कि चटोग्राम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही विमान वापस लौट आया और आपात स्थिति में उतरा. विमान के निकास द्वार खोल दिये गए और यात्री उससे तत्काल निकल गए. बाद में उड़ान के कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर भी बाहर आ गए. खबर है कि हाईजैकर को बांग्लादेश पुलिस ने मार गिराया है.