Dhaka Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बड़े पैमाने पर आग लग गई. आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. इसके अलावा 7 लोगों को जिंदा बचाया गया है. ढाका में आग लगने के बाद प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया. राहत और बचाव के लिए बांग्लादेश वायु सेना को भी कार्रवाई में लगाया गया है.


बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मल्टी स्टोरी गुलशन बिल्डिंग में लगी आग. आग लगने के तुरंत बाद कुल 13 दमकल यूनिट की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के सातवीं मंजिल पर लग गई है.


आग 12 मंजिला इमारत में लगी आग


फायर यूनिट सर्विस ने बताया कि ढाका शहर के गुलशन बिल्डिंग में रविवार (19 फरवरी) के शाम के वक्त एक बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल पर आग लग गई. फायर यूनिट सर्विस और नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ के गोदाम निरीक्षक अनवारुल इस्लाम ने कहा कि आग शाम 6:59 बजे गुलशन-2 में एक 12 मंजिला इमारत में लगी.


13 यूनिट के गाड़ियों ने आग पर काबू पाया


आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 13 यूनिट के गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 20 मिनट तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थीं. निरीक्षक अनवारुल इस्लाम ने कहा कि आग लगने के कारणों और नुकसान की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है.


उधर, बिल्डिंग में रहने वालों का कहना है कि आग लगने के बाद कई लोग बिल्डिंग के अंदर फंस गए थे. कई लोग टॉर्च जलाकर संकेत दे रहे हैं, तो कई अपने रिश्तेदारों को फोन कर मदद करने को कह रहे हैं.


फंसे लोगों का सटीक ब्यौरा नहीं


बांग्लादेश के ढाका में आग लगने के बाद दमकल विभाग इमारत में फंसे लोगों का सटीक ब्यौरा नहीं दे सका. फायर यूनिट सर्विस ने कहा कि अब तक इमारत में फंसे चार लोगों को बचा लिया गया है. इस बीच, ढाका नॉर्थ सिटी कॉरपोरेशन के मेयर अतीकुल इस्लाम घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वह सीधे बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:Bangladesh: बांग्लादेश में 12 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, स्थिति तनावपूर्ण, सरकार ने दिया ये आश्वासन