नई साजिश रच रहा बांग्लादेश! सेना से बोले मोहम्मद यूनुस- जंग के लिए तैयार रहें
Muhammad Yunus: मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए सेना के जवानों को हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए.
Muhammad Yunus Advise to Army: बांग्लादेश और भारत के बीच रिश्ते पिछले साल अगस्त से पटरी से उतर चुके हैं. बांग्लादेश लगातार भारत को असहज करने वाला बयान देता रहता है. इस बीच देश के मुख्य सलाहकार इतने बौखला गए हैं कि अपनी सेना को जंग के लिए तैयार करने के लिए कह रहे हैं.
मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए सेना के जवानों को हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. बांग्लादेश की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन डायरेक्टोरेट (आईएसपीआर) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह आज राजबारी सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र में सेना के 55 इन्फैंट्री डिवीजन की ओर से आयोजित सेना युद्धाभ्यास 2024-25 को देखने के बाद बोल रहे थे.
'हमेशा अपडेट रहे सेना के जवान'
यूनुस ने कहा, "बांग्लादेश की सेना राष्ट्र के लिए गौरव और विश्वास का स्थान है. अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए, सेना के सदस्यों को देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहना होगा." उन्होंने बांग्लादेशी सेना के जवानों को नए तकनीक और ट्रेनिंग में कुशल होने की सलाह दी. मुख्य सलाहकार ने यह भी कहा, "सैन्य कर्मियों का प्रशिक्षण परिचालन कौशल, बहादुरी और व्यावसायिकता हासिल करने के लिए यथार्थवादी होना चाहिए."
भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव की लपटें
अगस्त 2024 में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते धीरे धीरे पटरी से उतर गए. बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार ने भारत के खिलाफ कई ऐसे कदम उठाए जिसने भारत को असहज किया. हालांकि इसके बावजूद भारत ने बांग्लादेश की मदद की. मोहम्मद यूनुस की सरकार ने इस दौरान देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर चुप्पी भी साध ली. इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते खराब होने लगे.
ये भी पढ़ें:
'वॉर रूम में इजरायल के खिलाफ रच रहा था साजिश', हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत को लेकर नया खुलासा