जॉर्ज सोरोस के बेटे ने मोहम्मद यूनुस को बताया मानवाधिकारों का चैम्पियन, बांग्लादेश में दिखा
जॉर्ज सोरोस का ये एनजीओ दुनियाभर में सरकारों को गिराने की अपनी कोशिशों के लिए कुख्यात है. ढाका की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलेक्स सोरोस ने मोहम्मद यूनुस के लिए अपना खजाना खोलने की बात कही है.

The Open Society Foundation Chairman in Bangladesh : विवादित और भारत के विरोधी अरबपति जॉर्ज सोरोस ने एक बार फिर से बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार को भरपूर मदद देने का वादा किया है. दरअसल, अरबपति जॉर्ज सोरोस के एनजीओ द ओपेन सोसायटी फाउंडेशन के चेयरमैन और उनके बेटे एलेक्स सोरोस ने बुधवार (29 जनवरी) को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की है.
जॉर्ज सोरोस का ये एनजीओ दुनियाभर में सरकारों को गिराने की अपनी कोशिशों के लिए कुख्यात है. ढाका की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलेक्स सोरोस ने मोहम्मद यूनुस के लिए अपना खजाना खोलने की बात कही है.
हालांकि, जॉर्ज सोरोस के एनजीओ द ओपेन सोसायटी ने बांग्लादेश के लिए यह घोषणा तब की है जब कुछ दिनों पहले ही ट्रंप प्रशासन ने बांग्लादेश को मिलने वाली लाखों करोड़ डॉलर की अमेरिकी मदद पर रोक लगाने की घोषणा की है. वहीं, अब ये देखना दिलचस्प है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के अंतिम दिनों में जिस जॉर्ज सोरोस को अमेरिका के सर्वाच्च नागरिक सम्मान से नवाजा था, अब उसी जॉर्ज सोरोस का एनजीओ अमेरिकी सरकार की नीतियों के विरुद्ध बांग्लादेश की मदद कर रहा है.
एलेक्स सोरोस ने यूनुस को कहा ‘मानवाधिकारों का चैंपियन’
द ओपेने सोसायटी फाउंडेशन के चेयरमैन और जॉर्ज सोरोस के बेटे एलेक्स सोरोस न बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एजेंडे को अपना समर्थन दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एलेक्स सोरोस ने एक पोस्ट में कहा, “मानवाधिकारों के चैंपियन और द ओपन सोसायटी के पुराने दोस्त मोहम्मद यूनुस से मिलने के लिए ढाका आने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह बांग्लादेस के लिए बदलाव का समय है और हमने इसके लिए महत्वपूर्ण सुधारों और निवेशों के तरीकों को लेकर चर्चा की है.”
Honored to be back in Dhaka to meet with @Yunus_Centre, a champion of human rights and a longtime friend of @OpenSociety. This is a crucial time of transition for Bangladesh and we explored ways to deepen collaboration on critical reforms and investments. pic.twitter.com/jK2YQyCnCb
— Alex Soros (@AlexanderSoros) January 29, 2025
बैठक के दौरान एलेक्स सोरोस ने मोहम्मद यूनुस की खूब तारीफ की. एलेक्स ने कहा, “मोहम्मद यूनुस एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण समय में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.” एलेक्स ने मोहम्मद यूनुस को आश्वस्त करते हुए कहा, “द ओपन सोसायटी बांग्लादेश की मदद करने के तरीके ढ़ूंढ़ रहा है. हम बांग्लादेश में आपकी कोशिशों का समर्थन करने के तरीके तलाशेंगे.”
यह भी पढे़ंः बांग्लादेश में बिस्वा इज्तेमा का हो रहा 58वां आयोजन, भारत के ये मौलाना भी होंगे शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
