Bangladesh India Relations: बांग्लादेश में हिदुओं पर हो रहे हमलों और उसके खिलाफ उठ रहे आक्रोशों के बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस ने राष्ट्रीय एकता की अपील की है. उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे इन हमलों को "जघन्य" करार देते हुए, सभी नागरिकों से एकजुट होकर इन कृत्यों का विरोध करने का आग्रह किया है.
मोहम्मद यूनुस ने कहा "यह समय देश में सभी समुदायों और राजनीतिक दलों को मिलकर एकजुट होने का है. राष्ट्रीय एकता को लेकर वे छात्रों, राजनीतिक दलों और धार्मिक समुदायों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. डॉ. यूनुस ने विशेष रूप से युवाओं से अपील किया कि वे हिंदू, ईसाई और बौद्ध परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें." उन्होंने कहा, "आपके प्रयासों को विफल करने के लिए कई लोग खड़े हैं, इस बार असफल न हों."
अल्पसंख्यकों लगातार हो रहे हमले
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों में वृद्धि हुई है. बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद और बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद के अनुसार, 5 अगस्त से अब तक 52 जिलों में अल्पसंख्यकों पर कम से कम 205 हमले हुए हैं.
हमलों के खिलाफ उठ रहे अंतरराष्ट्रीय आक्रोश
इन हमलों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आक्रोश देखने को मिला है. ब्रिटेन और अमेरिका में बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में प्रदर्शन हुए हैं, जहां प्रदर्शनकारियों ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की है.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने भी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हिंदुओं पर अत्याचार रोकने और इस्कॉन से जुड़े संत चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहाई की अपील की है.
वहीं, डॉ. यूनुस की यह अपील ऐसे समय में आई है जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बन गया है. उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर देश में शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया है.