Bangladesh Fire in Container Depot: बांग्लादेश (Bangladesh) में एक कंटेनर डिपो में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में अबतक 35 लोगों की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश में एक निजी कंटेनर डिपो (Container Depot) में विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई. आग लगने से 450 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.


अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की ये घटना शनिवार की रात चटगांव के सीताकुंडा उपजिला के कदमरासुल इलाके में हुई. यहां स्थित बीएम कंटेनर डिपो में आग लगने के बाद कम से कम 35 लोग झुलसकर मौत के मुंह में समा गए. इस हादसे में जख्मी हुए लोगों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बांग्लादेश में कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग


द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक कंटेनर डिपो में आग लगने के बाद कई विस्फोट (Explosions At Depot) हुए जिसमें कम से कम 35 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जबकि पुलिस और दमकल कर्मियों सहित सैकड़ों लोग झुलस गए है. ढाका ट्रिब्यून ने रेड क्रिसेंट यूथ चटगांव के स्वास्थ्य और सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम के हवाले से कहा है कि इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 सीएमसीएच में हैं.


मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका


बांग्लादेश अग्निशमन सेवा (Bangladesh Fire Service) के सूत्रों के अनुसार कंटेनर डिपो (Container Depot) में आग की घटना के दौरान उनके तीन कर्मचारियों की भी मौत हो गई. मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. चटगांव अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा सहायक निदेशक मोहम्मद फारुक हुसैन सिकदर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए लगभग 19 अग्निशमन यूनिट काम कर रही हैं और 6 एम्बुलेंस भी मौके पर उपलब्ध हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: पूर्वी यूक्रेन के इस शहर में भीषण लड़ाई, यूक्रेन का दावा- रूसी सेना पीछे हटने को मजबूर


Pakistan News: पीएम शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, 14 अरब के मनी लॉन्ड्रिंग केस में FIR दर्ज