Bangladesh Crisis Live: बांग्लादेश में आज होगा अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण, शेख हसीना की बेटी ने कहा- 'देश के हालात से दुखी'
Bangladesh Crisis Live: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के शपथ लेने के साथ शांति होने की उम्मीद की जा रही है. हिंसा में सरकारी इमारतों को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया गया है.
आज यानी गुरुवार रात साढ़े 8 बजे बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो जाएगा. मोहम्मद यूनुस इसके चीफ होंगे. इसका सरकार का कार्यकाल तीन साल हो सकता है. इसे लेकर बुधवार को राष्ट्रपति से छात्र आंदोलन से जुड़े नेताओं ने चर्चा की. बैठक में वे इस बात पर सहमति जताई गई कि सरकार का कार्यकाल कम से कम 3 साल का होना चाहिए.
सरकार बनने से पहले ही मोहम्मद यूनुस को ढाका न्याय प्राधिकरण ने बुधवार को बरी कर दिया. उन पर लेबर लॉ कानून के उल्लंघन का मुकदमा था. इस मामले में ग्रामीण टेलीकॉम के तीन और शीर्ष अधिकारियों को भी बरी किया गया. 1 जनवरी को यूनुस को इस मामले में 6 महीने की सजा सुनाई गई थी.
बांग्लादेश में आज अंतरिम सरकार शपथ लेगी. ऐसे में बैंक से कैश निकालने पर कुछ पाबंदियां लगा दी गई हैं. यहां एक अकाउंट पर एक लाख टका से ज्यादा कैश नहीं निकाल सकेंगे. हालांकि, यह नियम केवल आज के लिए ही लागू रहेगा.
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रात 8 बजे के बाद होगा. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, अंतरिम सरकार के चीफ नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश लौटने के बाद सीधे राष्ट्रपति भवन जाएंगे. इसके बाद रात साढ़े 8 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.
अमेरिका ने कहा है कि वह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है, क्योंकि देश अपने लोगों के लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य की रूपरेखा तैयार कर रहा है. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार गुरुवार को बांग्लादेश में शपथ लेने वाली है.
ओडिशा सरकार ने बांग्लादेश से लोगों के आने को रोकने के लिए अपने 480 किलोमीटर के तटीय क्षेत्र पर निगरानी बढ़ा दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ओडिशा बांग्लादेश तट से लगभग 200 किलोमीटर दूर है. यहां निगरानी बढ़ा दी गई है.
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण गुरुवार को होने वाला है. इस सरकार में 15 सदस्य होंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है. नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस आज ढाका पहुंच रहे हैं.
शेख हसीना की बेटी साईमा वाजेद ने बांग्लादेश के हालातों पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "मैं अपने देश से प्यार करता हूं, वहां हुई जान की हानि से दुखी हूं. मेरा दिल इतना टूट गया है कि मैं इस कठिन समय में अपनी मां को देख नहीं सकती और उन्हें गले भी नहीं लगा सकती."
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के विशेषज्ञ ने कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी, स्थानीय बाजारों में समस्याओं का बांग्लादेश संकट पर असर पड़ने की संभावना है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोम स्थित संयुक्त राष्ट्र एजेंसी में रणनीति और ज्ञान विभाग की एसोसिएट उपाध्यक्ष ज्योत्सना पुरी ने आय, सुरक्षा के एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में कृषि के महत्व पर जोर दिया.
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ढाका के नया पल्टन में अपने पार्टी मुख्यालय के सामने एक सार्वजनिक रैली आयोजित कर रही है. इस रैली का नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के लोगों से लोकतंत्र स्थापित करने की अपील की थी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार गुरुवार (8 अगस्त, 2024) को रात 8 बजे शपथ लेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना थोड़े समय लिए दिल्ली में ही रहेंगी. उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बुधवार को यह जानकारी दी. 76 वर्षीय अवामी लीग की नेता शेख हसीना सोमवार को दिल्ली के पास एक एयरबेस पर पहुंची और तब से उन्हें शहर में एक सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है.
बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार गुरुवार (8 अगस्त) को शपथ ग्रहण करेगी.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने शांति का आह्वान किया और लोगों से एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण के लिए अवसर का उपयोग करने का आग्रह किया. यूरोप से देश लौटने की उम्मीद से एक दिन पहले उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं. कृपया सभी प्रकार की हिंसा से बचें. शांत रहें और देश बनाने के लिए तैयार हो जाएं. अगर हम हिंसा का रास्ता अपनाएंगे तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा."
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच एक आधिकारिक बयान मं कहा गया, "बांग्लादेश के नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस गुरुवार (8 अगस्त) को ढाका लौटेंगे. उनके कार्यालय की ओर से कहा गया वह अभी यूरोप में हैं और गुरुवार की दोपहर 2:10 बजे ढाका पहुंचेंगे."
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार (7 अगस्त 2024) को पाकिस्तान ने बांग्लादेश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की और बांग्लादेश के लिए शांति की अपील की. यह बयान एक कार्यवाहक सरकार के रूप में जारी किया गया था, जिसका नेतृत्व नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस द्वारा किए जाने की संभावना है. अपने बयान में, पाकिस्तानी विदेश कार्यालय (एफओ) ने पुष्टि की, "पाकिस्तान की सरकार और लोग बांग्लादेश के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हम ईमानदारी से तेजी से शांतिपूर्ण स्थिति कायम हो, इसकी उम्मीद कर रहे हैं."
भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने अलर्ट जारी कर रखा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने बुधवार (7 अगस्त, 2024) को पड़ोसी देश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद त्रिपुरा-बांग्लादेश सीमा पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. बांग्लादेश सीमा पर समग्र सुरक्षा परिदृश्य पर बीएसएफ के महानिधेश दलजीत सिंह राज्य के पुलिस महानिदेशक अमिताभ रंजन और महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) सौमित्र धर के साथ बैठक करेंगे.
बांग्लादेश के प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सदस्यों के नाम पर आज फैसला हो जाएगा.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना के बाद उनकी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहिबुल हसन चौधरी और सहकारिता मंत्री मोहम्मद ताजुल इस्लाम देश से बाहर चले गए हैं. वहीं, पूर्व वित्त मंत्री अबुल हसन महमूद अली, खेल मंत्री नजमुल हसन पापोन और ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन के मेयर शेख फजले नूर तपोश भी देश छोड़कर चले गए हैं.
पंचगढ़, दिनाजपुर, बोगुरा, रंगपुर, शेरपुर किशोरगंज, सिराजगंज, मुगरा, नरैल, पश्चिम जशोर, पटुआखली, दक्षिण-पश्चिम खुलना, मध्य नरसिंगड़ी, सतखीरा, तंगैल,फेनी चटगांव, उत्तर-पश्चिम लक्खीपुर और हबीगंज जैसी जगहों पर भीड़ का आतंक जारी है. वो यहां रहने वाले हिंदुओं पर न सिर्फ हमले कर रहे हैं, बल्कि उनकी संपत्तियों को भी लूट कर ले जा रहे हैं.
खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान आज बांग्लादेश लौट रहे हैं. वह शाम के समय ढाका में एक रैली में शामिल होंगे. तारिक कई सालों से लंदन में रह रहे थे.
बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा को देखते हुए एयर इंडिया का एक विशेष विमान बुधवार सुबह 6 शिशुओं समेत 205 लोगों को ढाका से नई दिल्ली लेकर आया. मंगलवार देर रात बांग्लादेश की राजधानी के लिए विमान ने उड़ान भरी थी. इसमें 205 लोग वापस आए हैं.
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एम महबूब उद्दीन ने भारत से मांग की है कि वो पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को अरेस्ट करे और ढाका वापस भेजे.
बैकग्राउंड
Bangladesh Crisis Live: बांग्लादेश अब धीरे-धीरे शांति की ओर लौटने लगा है. अंतरिम सरकार चलाने के लिए सहमति बन चुकी है. नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथों में देश की कमान होने वाली है. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र आंदोलन के 13 सदस्यों के साथ बातचीत के बाद ये फैसला लिया है. अंतरिम सरकार गुरुवार (8 अगस्त) यानी आज रात को ही शपथ लेने वाली है. सेना प्रमुख ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.
मोहम्मद यूनुस फिलहाल पेरिस में हैं और वह दोपहर तक ढाका पहुंचने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ इकट्ठा होने वाली है. शेख हसीना फिलहाल भारत में ही हैं, लेकिन उनकी लोकेशन को सार्वजनिक नहीं किया गया है. गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर उतरने के बाद से ही उनके कड़ी सुरक्षा के बीच सेफ लोकेशन में शिफ्ट कर दिया गया है. माना जा रहा है कि अंतरिम सरकार के आने के बाद ही चुनाव पर फैसला लिया जाएगा.
वहीं, शेख हसीना को ब्रिटेन ने भी शरण देने से इनकार कर दिया. अब खबर है कि अमेरिका, ब्रिटेन, फिनलैंड और भारत के अलावा यूएई और सऊदी अरब जैसे अन्य देशों के साथ विकल्पों पर चर्चा कर रही हैं. प्रोथोम अलो अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देना चाहती थीं और चाहती थीं कि सुरक्षा बल देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई तेज करें, लेकिन सुरक्षा प्रमुखों ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों को बलपूर्वक नहीं रोका जा सकता.
बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ भड़की चिंगारी की वजह से देशभर में बड़े पैमाने पर आगजनी और तोड़फोड़ हुई है. पड़ोसी देश में हुई हिंसा में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग भी निशाने पर आए हैं. कई जिलों में हिंदुओं के साथ हिंसा की खबरें सामने आई हैं. कुछ जगहों पर मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. बांग्लादेश से जुड़े हालातों के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -