Bangladesh Crisis LIVE: आवामी लीग नेता के होटल में 24 लोगों को जिंदा जलाया, यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया चुना गया
Bangladesh Crisis News LIVE: बांग्लादेश के ताजा हालात पर फिलहाल भारत सरकार की पैनी नजर है. ऐहतियाती तौर पर इंडिया की ओर से बॉर्डर पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है.
LIVE
Background
Bangladesh Crisis Live Updates: बांग्लादेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और फिर मुल्क छोड़कर भागने के बाद अब देश की कमान बांग्लादेशी सेना के हाथों में आ गई है. दुनियाभर में इसे तख्तापलट के तौर पर देखा जा रहा है. शेख हसीना के मुल्क छोड़ने की जानकारी खुद सेना ने टीवी पर आकर दी है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे हिंसा छोड़कर अपने घरों को लौट जाएं. इस वक्त सेना ने शांति कायम करने की जिम्मेदारी उठा ली है.
शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आई हैं और अब उनकी लंदन जाने की योजना है. उनका विमान सोमवार को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा. राजनयिक सूत्रों ने बताया कि हसीना बांग्लादेश वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य परिवहन विमान से भारत पहुंचीं. हसीना के विमान के एयरबेस पर उतरने के कुछ समय बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की. माना जाता है कि हसीना को बांग्लादेश के घटनाक्रम पर भारत के रुख से अवगत कराया गया.
इस बीच बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं. शहाबुद्दीन ने संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन करने का भी ऐलान किया. इस तरह आवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार के खत्म होने के बाद एक बार फिर से देश में नई सरकार बनने वाली है.
बांग्लादेश में हुई हिंसा के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारियों को देश की संसद और प्रधानमंत्री आवास में घुसते हुए देखा जा सकता है. प्रदर्शनकारियों को पीएम आवास से तरह-तरह की चीजें ले जाते हुए देखा गया है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि भीड़ ने संसद के भीतर प्रवेश किया और वहां नारेबाजी की. ऐसे में बांग्लादेश में हुई हिंसा से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
अवामी लीग नेता के होटल में 24 लोगों की मौत
बांग्लादेश में अवामी लीग नेता के होटल में एक इंडोनेशियाई नागरिक समेत कम से कम 24 लोगों को भीड़ ने जिंदा जला दिया. यह घटना उस समय हुई, जब पार्टी की नेता शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भाग गईं. स्थानीय पत्रकारों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
Bangladesh Crisis LIVE: कोटा सुधार आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ के मामलों में 2,350 को जमानत मिली
ढाका की एक अदालत ने आरक्षण सुधार आंदोलन से संबंधित तोड़फोड़ के आरोप में राजधानी के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज मामलों में गिरफ्तार 2,350 लोगों को जमानत दे दी है.
Bangladesh Crisis LIVE: अंतरिम सरकार बनाने को लेकर बंगभवन में चल रही बैठक
अंतरिम सरकार की रूपरेखा पर बंगभवन में बैठक चल रही है. 13 सदस्यों का एक समूह मौजूदा स्थिति और अंतरिम सरकार की रूपरेखा पर बंगभवन में राष्ट्रपति और तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक चल रही है. बैठक में नाहिद इस्लाम, ढाका विश्वविद्यालय के कानून विभाग के प्रोफेसर आसिफ नजरूल और उसी विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रोफेसर तंजीमुद्दीन भी मौजूद हैं. छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने कहा है कि बैठक के बाद जानकारी साझा कि जाएगी.
Bangladesh Crisis LIVE: 13 प्रदर्शनकारी नेताओं ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
बांग्लादेश में नई सरकार के गठन की चर्चाओं के बीच 13 प्रदर्शनकारी नेताओं ने बंगभवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की.
Bangladesh Crisis LIVE: भारत से यूरोप जा सकती हैं शेख हसीना
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. शेख हसीना अगले 48 घंटों में भारत से बाहर चली जाएंगी. वो यूरोप जा सकती हैं.