Bangladesh Election: बांग्लादेश चुनाव के बीच साइबर अटैक! EC ने यूक्रेन और जर्मनी पर लगाया एप से छेड़छाड़ का आरोप
Bangladesh Election: बांग्लादेश में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और उसके सहयोगी दलों के बहिष्कार के बीच रविवार को आम चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ.
![Bangladesh Election: बांग्लादेश चुनाव के बीच साइबर अटैक! EC ने यूक्रेन और जर्मनी पर लगाया एप से छेड़छाड़ का आरोप Bangladesh Election 2024 EC Claim that Ukraine Germany hacker hacked Smart Election Management BD app Bangladesh Election: बांग्लादेश चुनाव के बीच साइबर अटैक! EC ने यूक्रेन और जर्मनी पर लगाया एप से छेड़छाड़ का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/c06630dececdfd6b5579334e3bb481791704676515265695_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bangladesh Election Ukraine-Germany Hacker Attack: बांग्लादेश (Bangladesh) निर्वाचन आयोग ने रविवार (7 जनवरी) को दावा किया कि यूक्रेन और जर्मनी के हैकर ने उसकी ऐप पर साइबर हमला किया, जिससे देश में 12वें आम चुनाव के दौरान इसकी गति धीमी पड़ गई. ढाका ट्रिब्यून वेबसाइट की खबर के अनुसार बांग्लादेश निर्वाचन आयोग (EC) के सचिव मोहम्मद जहांगीर आलम ने कहा कि उसने स्मार्ट इलेक्शन मैनेजमेंट बीडी नामक एक ऐप बनाया है, जो मतदान की जानकारी प्रदान करता है.
बांग्लादेश निर्वाचन आयोग (EC) के सचिव मोहम्मद जहांगीर आलम ने कहा कि देश में हो रहे मतदान के दौरान मतदाताओं ने रविवार सुबह से शिकायत की कि EC का ऐप ठीक से काम नहीं कर रहा है. खबर के अनुसार जांच के बाद पता चला कि ऐप पर यूक्रेन और जर्मनी के हैकर ने साइबर हमला किया था.
बांग्लादेश में हिंसा की छिटपुट घटनाएं
मोहम्मद जहांगीर के हवाले से खबर में कहा गया, ‘‘यूक्रेन और जर्मनी से निर्वाचन आयोग (EC) के ऐप "स्मार्ट इलेक्शन मैनेजमेंट बीडी’ पर साइबर हमला किया गया है.’’ आलम ने कहा कि यूक्रेन और जर्मनी से साइबर हमले के बाद EC का ऐप धीमा हो गया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम इस समस्या को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रही है. ऐप हालांकि धीरे-धीरे काम कर रहा है.’’
वहीं बांग्लादेश में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और उसके सहयोगी दलों के बहिष्कार के बीच रविवार को आम चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ.
PM शेख हसीना ने मारी जीत की बाजी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार (7 जननवरी) को लगातार चौथा कार्यकाल हासिल किया और उनकी पार्टी अवामी लीग ने हिंसा की छिटपुट घटनाओं और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और उसके सहयोगियों के बहिष्कार के बीच हुए चुनावों में दो-तिहाई सीट पर जीत दर्ज की. हसीना की पार्टी ने 300 सदस्यीय संसद में 200 सीट पर जीत दर्ज की.
हालांकि, रविवार को हुए मतदान के बाद मतगणना अब भी जारी है. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा,''हम अबतक उपलब्ध परिणामों के आधार पर अवामी लीग को विजेता कह सकते हैं लेकिन बाकी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना खत्म होने के बाद अंतिम घोषणा की जाएगी''.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)