चटगांव में दो लोगों की हत्या, पोलिंग बूथ जलाए गए, कई इलाकों में रोकना पड़ा मतदान, हिसंक हुआ बांग्लादेश चुनाव
Bangladesh Election 2024: बांग्लादेश की बीएनपी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. इसे लेकर आशंका थी कि मतदान के दिन हिंसा की घटनाएं होंगी, वह सच साबित हो गई है.
![चटगांव में दो लोगों की हत्या, पोलिंग बूथ जलाए गए, कई इलाकों में रोकना पड़ा मतदान, हिसंक हुआ बांग्लादेश चुनाव Bangladesh Election 2024 Violence During Polling Sheikh Hasina BNP Protest चटगांव में दो लोगों की हत्या, पोलिंग बूथ जलाए गए, कई इलाकों में रोकना पड़ा मतदान, हिसंक हुआ बांग्लादेश चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/a64d2093744a9b7af5c9b0b3dbb09dc81704609081773843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bangladesh Election 2024: बांग्लादेश में मतदान के बीच खबर है कि चटगांव के पहाड़ी कॉलेज में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह चटगांव-10 निर्वाचन क्षेत्रों का क्षेत्र है. हलीशहर-पहार्टली-खुल्शी क्षेत्र वाले इस क्षेत्र में नाव के उम्मीदवार मोहम्मद मोहिउद्दीन हैं और चटगांव नगर निगम के पूर्व मेयर मोहम्मद मंजूर आलम स्वतंत्र उम्मीदवार बन गये हैं. चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस डीसी नॉर्थ ने गोलीबारी की इस घटना की पुष्टि की है. इसके अलावा गड़बड़ी के आरोप में चटगांव की एक महिला चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पहले से आशंका जताई जा रही थी कि मतदान के दौरान बांग्लादेश में हिंसक झड़पें हो सकती हैं, क्योंकि विपक्षी पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. उनका मानना है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के रहते हुए वे कभी भी चुनाव नहीं जीत सकते हैं. देशभर में 37 जगहों पर अनियमितताएं और गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं.चुनाव आयोग के नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, देशभर में 37 मतदान स्थलों पर अनियमितताएं और गड़बड़ी की घटनाएं पाई गईं.वहीं फर्जी वोट के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)