ढाका: बांग्लादेश में रविवार को हुए आम चुनावों में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जीत हासिल की. वहां के चुनाव आयोग ने इस संबंध में आज सुबह जानकारी दी. अब हसीना लगातार तीसरी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनेंगी. वहीं, विपक्षी दलों ने चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. हसीना की पार्टी, अवामी लीग गठबंधन दलों के साथ मिलकर 287 सीटें 298 में से जीत चुकी है. अभी एक सीट पर नतीजे आने बाकी हैं.


बांग्लादेश में मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) जिसने साल 2014 में चुनाव का बहिष्कार किया था को इस बार मात्र छह सीटें मिली हैं. हसीना को इस जीत का श्रेय उनके बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को सुधारने और विकास की गति देश में तेज करने को माना जाता है.


हालांकि, हसीना सरकार पर ह्यूमन राइट्स उल्लंघन के आरोप लगते रहते हैं. उनपर पर मीडिया की आजादी को छीनने और ऐसे लोग जो सरकार की आलोचना करते हैं उन्हें चुप कराने का भी आरोप है, लेकिन हसीना सरकार ऐसे किसी भी आरोप को सिरे से खारिज करती हैं.


बांग्लादेश चुनाव में हिंसा का भी असर देखने को मिला. वहां चुनाव के दौरान कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई जबकि विपक्ष ने धांधली के आरोप लगाते हुए फिर से चुनाव कराने की मांग की है.


यह भी पढ़ें-

Best Photographs of 2018: ये हैं साल 2018 की सबसे बेहतरीन तस्वीरें, आप भी देखें