Pakistan-Bangladesh Relations India : बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब बांग्लादेश की पाकिस्तान के साथ नजदीकी बढ़ती नजर आ रही है. पाकिस्तान-बांग्लादेश की दोस्ती से दक्षिण एशिया में संतुलन बदलता हुआ दिख रहा है. दोनों देशों के बीच दोस्ती के नए समीकरण बन रहे हैं. साथ ही बांग्लादेश अब पाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक, सैन्य समेत अन्य मतभेदों को खत्म करने में जुटा हुआ है. इन दोनों पड़ोसी देशों की नजदीकी ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार देश को भारत के प्रभाव से दूर करने में लगी हुई है.
बांग्लादेश के दौरे पर आईएसआई प्रमुख
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ मलिक बांग्लादेश के दौरे पर हैं. आईएसआई चीफ के दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह मंगलवार (14 जनवरी) को बांग्लादेश के हाई रैंकिंग सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन पाकिस्तान के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की थी. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच कुछ रक्षा समझौते हो सकते हैं, जो भारत के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
पाकिस्तानियों के लिए वीजा प्रोसेस आसान
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने व्यापारिक और आर्थिक संबंधों के मजबूत करने के लिए पाकिस्तानी लोगों के लिए वीजा प्रोसेस को आसान बनाने के लिए कदम उठाया है. साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाने को प्राथमिकता दी.
पाकिस्तान को बांग्लादेश से क्या है फायदा?
बांग्लादेश के साथ रिश्तों के मजबूत होने से निश्चित रूप से पाकिस्तान को फायदा होगा. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए बांग्लादेश की जमीन मिल जाएगी. इसके अलावा पाकिस्तान को अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 18 करोड़ की जनसंख्या वाला बड़ा बाजार मिल जाएगा.
भारत के लिए चिंता का विषय
पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश की बढ़ रही नजदीकी भारत के लिए चिंता का विषय है. दोनों देशों की बढ़ती नजदीकियां जियो-पॉलिटिक्स में बदलाव के संकेत दे रही है. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की सत्ता आने के बाद देश में कट्टरवादी ताकतों को मजबूती मिली है. बांग्लादेश में भारत विरोधी गतिविधियां जोर पकड़ रही है.
यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप और ट्रूडो ने भारतीयों को दिया झटका तो सऊदी प्रिंस लेकर आए खुशखबरी, अब से बदल गया ये नियम