बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने कैसे छोड़ा देश? सामने आया वीडियो
Bangladesh Army Rule: बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन ने हालात बद से बदतर कर दिए. शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़कर भी जाना पड़ा.
Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में भारी अशांति के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वो देश छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर चली गईं. इसके बाद देश की सेना ने कमान अपने हाथों में ले ली है. बांग्लादेश के अखबार प्रोथोम एलो के मुताबिक, प्रधानमंत्री अपनी छोटी बहन के साथ कथित तौर पर सुरक्षित आश्रय के लिए भारत आ रही हैं.
हालांकि, उनके पद छोड़ने और ढाका छोड़ने के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के हवाले से प्रोथोम एलो ने बताया, "आज दोपहर करीब 2:30 बजे प्रधानमंत्री गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) से सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं. उनकी छोटी बहन शेख रेहाना उनके साथ हैं. वह पश्चिम बंगाल जा रही हैं."
बांग्लादेश छोड़ते हुए शेख हसीना का वीडियो आया सामने
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना एक हेलिकॉप्टर में बैठकर बांग्लादेश छोड़ रही हैं. सेना प्रमुख जनरल वाकर-उस-जमान ने एक संबोधन में कहा कि शेख हसीना देश छोड़कर चली गई हैं और एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वह अपनी बहन के साथ एक सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार होकर भारत जा रही हैं. सीएनएन न्यूज 18 ने कहा कि वह भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में उतरी हैं.
According to reports, Sheikh Hasina has fled to another country. Can we count it as Bangladesh's first medal in cross-country?🏅 pic.twitter.com/KHCx5LUGvg
— Trendulkar (@Trendulkar) August 5, 2024
शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद लोगों ने मनाया जश्न
टीवी पर दिखाए गए दृश्यों में हजारों लोग राजधानी ढाका की सड़कों पर खुशी से झूमते और नारे लगाते हुए दिखाई दिए. हजारों लोग हसीना के आधिकारिक आवास 'गणभवन' पर भी पहुंचे, जहां नारे लगाते हुए और जीत का संकेत देते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Army Rule: शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद अब सेना के हाथों में कमान, जानें किसके आदेश पर चलेगा देश