बांग्लादेश: भ्रष्टाचार मामले में पूर्व पीएम खालिदा जिया पर सुनवाई आज, हो सकती है आजीवन कारावास की सजा
72 वर्षीय जिया, उनके बेटे और बीएनपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक रहमान सहित पांच अन्य के खिलाफ जिया ऑर्फनेज ट्रस्ट के लिए निर्धारित 2.1 करोड़ टका के विदेशी चंदे का घपला करने के आरोप है.
![बांग्लादेश: भ्रष्टाचार मामले में पूर्व पीएम खालिदा जिया पर सुनवाई आज, हो सकती है आजीवन कारावास की सजा Bangladesh: Hearing in court on Khaleda Zia, may be given life imprisonment बांग्लादेश: भ्रष्टाचार मामले में पूर्व पीएम खालिदा जिया पर सुनवाई आज, हो सकती है आजीवन कारावास की सजा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/08083524/Kahlida.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में गुरुवार को फैसला आने वाला हैं. इसे लेकर बांग्लादेश में कई जगहों पर तनाव होनें की वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. ढाका की सड़कों पर रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) और सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने कहा कि बीएनपी ने फैसले को लेकर कोई अशांति उत्पन्न करने कोशिश की तो उनके कार्यकर्ता पुलिस की सहायता करने के लिए तैयार रहेंगे.
मीडिया की खबरों के अनुसार पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से बीएनपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं सहित 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं को इस संदेह में गिरफ्तार किया है कि यदि जिया को दोषी ठहराया गया तो वे हिंसा उत्पन्न कर सकते हैं. ढाका की एक अदालत गुरुवार को उस मामले में फैसला सुनाने वाली है जिसमें 72 वर्षीय जिया और उनके बेटे और बीएनपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक रहमान सहित पांच अन्य के खिलाफ जिया ऑर्फनेज ट्रस्ट के लिए निर्धारित 2.1 करोड़ टका के विदेशी चंदे का घपला करने के आरोप है.
दोषी पाए जाने पर जिया को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. इसका मतलब है कि वह इस वर्ष के अंत में होने वाले संसदीय चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जाएंगी. मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी का आरोप है कि जिया के खिलाफ आरोप उन्हें राष्ट्रीय चुनाव से दूर रखने के षड्यंत्र का हिस्सा हैं. बीएनपी ने जिया को दोषी ठहराये जाने पर सड़क पर उतरने की धमकी दी है.
यह भी पढ़ें
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, लगातार सुनवाई की तारीख तय होने की उम्मीद
IN DETAIL: क्या है राफेल डील और क्या हैं इस फाइटर प्लेन की खासियतें?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)