Bangladesh Hindu Refugee Crisis: बांग्लादेश में शेख हसीना के जाने के बाद भी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही. वहां से लगातार हिंदुओं पर हमले की खबरें आ रही हैं. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम भी कुछ नहीं कर पा रही है. वहां अब भी अल्पसंख्यकों के साथ ज्यादती की जा रही है. कट्टरपंथी मुसलमान अब भी हिंदुओं से जमीन, जायदाद, सोना, पैसे और उनकी लड़कियों तक की मांग रहे हैं.


दैनिक भास्कर से बातचीत में ऐसे ही कुछ पीड़ित बांग्लादेशी हिंदुओं ने अपने साथ हुए अत्यातार के बारे में बताया. उन्होंने सबकुछ छोड़कर भारत जाने की मांग की है. अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि वहां बांग्लादेशी हिंदुओं की स्थिति ठीक नहीं है. बातचीत में एक बांग्लादेशी हिंदू ने कहा कि यह देश अब उनके रहने लायक नहीं रहा. यहां कभी भी उनकी हत्या हो सकती है. कट्टरपंथी मुसलमान जमीन और जायदाद पर कब्जा कर सकते हैं. वो भारत आने की बात कर रहे हैं. मोदी सरकार से वीजा की मांग की जा रही है.


भारत आना चाहते हैं पीड़ित हिंदू


पीड़ितों का कहना है कि अगर भारत की सरकार उन्हें वीजा नहीं देती है तो फिर वो बॉर्डर पार करने लिए तैयार हैं. अब वो बांग्लादेश में घुट-घुटकर रहकर नहीं जीना चाहते. यहां लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है. एक बांग्लादेशी हिंदु ने कहा, कट्टरपंथी मुसलमान अब भी जमीन, जायदाद, सोना, पैसे और लड़कियों तक की मांग रहे हैं. यहां के हालात बहुत खराब हैं. इसलिए हमें छिपकर रहना पड़ रहा है.


मोदी सरकार वीजा दे, नहीं तो बॉर्डर पार करने को होंगे मजबूर


एक और बांग्लादेशी हिंदू ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया. उसने कहा, पास में कुछ नहीं है. नौकरी भी चली गई, क्योंकि जिस कंपनी में काम करते थे, उसका मालिक ही फरार हो गया है. अब प्रदर्शनकारी उन्हें भी धमकी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि वो लोग गाय उठाकर ले जाएंगे. अंतरिम सरकार बेशक कुछ भी कह रही हो, लेकिन स्थिति जमीनी स्तर पर कुछ और है. यहां हिंदुओं को काफी परेशान किया जा रहा है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के लोग आये दिन धमकी देते रहते हैं. ऐसे में यहां जीना मुश्किल है. हम भारत जाना चाहते हैं. मोदी सरकार हमें वीजा दे नहीं तो हम बॉर्डर पार करके आएंगे.


ये भी पढ़ें : रूस से तेल नहीं लिया तो वर्ल्ड इकोनॉमी पर पड़ेगा असर? इंडिया ने यूक्रेन को समझाई गणित