Bangladesh TB-2 Drone : भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव कम होने का नाम हीं नहीं ले रही है बल्कि हर रोज इसमें और इजाफा होता दिख रहा है. इस बीच अब एक ऐसी घटना हुई है, जिसने बांग्लादेश-भारत की सीमा के आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं बढ़ा दी है. दरअसल, बांग्लादेश का एक बायरकतार टीबी-2 ड्रोन भारत की सीमा के करीब देखा गया है. जो कि मेघालय के पास उड़ता देखा गया. रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि इस ड्रोन का संचालन संभवतः ढाका में एयर बेस बशर हो रहा है.


IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रोन की पहचान ट्रांसपोंडर कोड TB2R1071 के जरिए हुई है. यह वही ड्रोन है, जिसे पश्चिम बंगाल के पास भी देखा गया था. इसके बाद से क्षेत्रीय निगरानी गतिविधियां और तेज हो गई. भारतीय सीमा के पास बायरकतार टीबी-2 ड्रोन की मौजूदगी बांग्लादेश की ओर से यूएवी की तैनाती के बढ़ते पैटर्न का ही हिस्सा है. बता दें कि बायरकतार टीबी-2 ड्रोन तुर्की का बना ड्रोन है. जो मध्य ऊंचाई में लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम है.


सीमा पर ड्रोन से निगरानी ने बढ़ाई चिंता


इस हफ्ते की शुरुआत में ये ड्रोन कथित तौर पर बांग्लादेश के चटगांव में जहुरूल एयर बेस पर थी. सीमा क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधियों को देखते हुए चिंता बढ़ गई है कि क्या बांग्लादेश निगरानी कर रही है और अगर हां तो ऐसा क्यों? बायरकतार टीबी-2 ड्रोन हाई-डेफिनिशन वीडियो और थर्मल इमेज कैप्चर करने की क्षमता से लैस है. यह एक गाइडेड हथियार से हमला भी कर सकता है. ऐसे ड्रोन सटीकता के साथ टोही और निगरानी मिशन को अंजाम दे सकते हैं.


भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच अमेरिका ने दी नसीहत


अमेरिका ने भारत और बांग्लादेश से अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का अनुरोध किया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार (10 दिसंबर) को प्रेस मीटिंग में यह जानकारी दी. भारत के विदेश सचिव की बांग्लादेश की यात्रा पर एक सवाल के जवाब में मिलर ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी पक्ष अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं.’


यह भी पढेंः यूक्रेन, फिलिस्तीन और सीरिया के बाद क्या अब चीन-अमेरिका में छिड़ेगी जंग! नौसेना से लेकर फाइटर जेट तक सभी तैनात