(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bangladesh Muhammad Yunus: बांग्लादेशी सरकार के मोहम्मद युनूस ने शेख हसीना को बताया 'राक्षस', कहा-'... भगा दिया'
Bangladesh Muhammad Yunus : मोहम्मद युनूस ने कहा कि छात्रों के नेतृत्व में ऐसी क्रांति हुई, जिसने सरकार को पलट दिया. शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा.
Bangladesh Muhammad Yunus : बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद युनूस ने जमकर तारीफ की. मोहम्मद युनूस ने कहा कि छात्रों के नेतृत्व में ऐसी क्रांति हुई, जिसने सरकार को पलट दिया. शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा. उन्होंने शेख हसीना को राक्षस भी कहा. अंतरिम सरकार के चीफ ने हसीना पर हमला बोलते हुए कहा कि ये छात्र ही थे, जिनकी कुर्बानी के बाद उस राक्षस को देश छोड़कर भागना पड़ा. इस दौरान उन्होंने हिंसक प्रदर्शन में मारे गए छात्रों को श्रद्धांजलि भी दी.
सरकार के सामने अभी नई चुनौतियां
बांग्लादेश में पिछले एक महीने में हुए हिंसक प्रदर्शन और सियासी बदलाव के बाद अभी स्थिति सामान्य नहीं हैं. वहां से अभी भी कई हिंसक घटनाओं की तस्वीरें सामने आ रही हैं. ये बात मोहम्मद यूनुस ने भी स्वीकार की है. उन्होंने माना है कि देश में जनजीवन सामान्य नहीं है और उनकी सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं. यूनुस ने कहा कि पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया है, एक नई सरकार बनी है और हमें फिर से शुरुआत करनी है.
शेख हसीना लड़ सकती हैं बांग्लादेश में चुनाव
वहीं, बांग्लादेश में जल्द चुनाव कराने की मांग की जा रही है. शेख हसीना के बेटे सजीब खुद इसके लिए अनाउंसमेंट कर चुके हैं. वो ये भी कर चुके हैं कि चुनाव में अवामी लीग पार्टी हिस्सा लेगी. वहीं, यूनुस की अंतरिम सरकार में गृह विभाग के सलाहकार सखावत हुसैन ने इसको लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शेख हसीना अगर देश लौटकर फिर से राजनीति करती हैं तो उनको कोई दिक्कत नहीं है. हुसैन ने कहा कि हसीना को अवामी लीग को नए चेहरों के साथ पुनर्गठित करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि अगर हसीना ने अशांति पैदा करने की कोशिश की तो कानून उनसे निपटेगा. खबरें ये भी हैं कि अभी बांग्लादेश में चुनाव कराने की काई तैयारी नहीं है.
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे हिंदू, 52 जिलों हिंदुओं पर हुए हिंसक हमले, सरकार से की ये मांग