Bangladesh Interim Government : बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के बयान पर क्यों भड़का ये बीएनपी नेता, कहा- लोकतंत्र के लिए रोडमैप नहीं
Bangladesh Interim Government : बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने मोहम्मद यूनुस के राष्ट्र के नाम संबोधन पर नाराजगी जताई है. पार्टी नेता ने बयान भी जारी किया है
Bangladesh Interim Government : शेख हसीना के सियासी तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार कामकाज कर रही है, लेकिन अब अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस के रोडमैप को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने मोहम्मद यूनुस के राष्ट्र के नाम संबोधन पर नाराजगी जताई है. पार्टी नेता ने बयान भी जारी किया है. बीएनपी ने कहा कि मुख्य सलाहकार के भाषण में देश को लोकतंत्र की दिशा में ले जाने का कोई स्पष्ट रोडमैप नहीं था. बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम ने कहा कि यूनुस के राष्ट्र के नाम संबोधन में लोकतंत्र को पथ पर ले जाने के लिए कोई रोडमैप नहीं दिखा. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि अंतरिम सरकार जल्द ही चुनाव पर फैसला लेने के लिए दलों के साथ बातचीत करेगी.
क्या कहा था यूनुस ने?
दरअसल, यूनुस ने रविवार को संबोधन में कहा कि उनकी सरकार देश में स्वतंत्र निष्पक्ष, समावेशी चुनाव कराएगी और विभिन्न क्षेत्रों में सुधार करेगी. यूनुस ने कहा कि प्रशासन, न्यायपालिका, चुनाव आयोग और कानून व्यवस्था पर आवश्यक सुधारों के पूरा होने के बाद निष्पक्ष और समावेशी चुनाव होगा. चुनाव का समय एक राजनीतिक फैसला है और लोग तय करेंगे कि यह अंतरिम सरकार कितने समय तक सत्ता में रहेगी. इस पर बीएनपी नेता ने कहा कि हम अभी भी भ्रम में हैं, क्योंकि चीजें अस्पष्ट हैं. हमने अनुमान लगाया था कि सलाहकार रोडमैप पेश करेंगे. लेकिन हमें उनके भाषण में कुछ नहीं दिखा. यूनुस ने अपने भाषण में कुछ सुधारों का संकेत दिया है, लेकिन इन्हें कम समय में लागू नहीं किया जा सकता है.
राजनेताओं के साथ चर्चा करने की जरूरत
हालांकि, बीएनपी नेता फखरुल ने यह भी माना कि स्थिति लोगों के लाभ के लिए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, यूनुस ने सही कहा कि चुनाव का समय राजनीतिक निर्णय का मामला है, लेकिन यह निर्णय लेने के लिए सरकार को दलों और के साथ चर्चा करने की जरूरत है.