Sheikh Hasina News: बांग्लादेश में मचे बवाल के बीच भारत में शरण लेने के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना की वापसी को लेकर लोगों में कौतुहल बना हुआ है. तख्तापलट के बाद से शेख हसीना दिल्ली आ गईं. तब से वो दिल्ली में ही रह रही हैं. पहले कहा जा रहा था कि वो किसी और मुल्क में शरण लेंगी, लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा कि वो कहीं और जाने की तैयारी कर रही हैं. इसी बीच अंतरिम सरकार के विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में विदेश मामलों के सलाहकार मो. तौहीद हुसैन ने शेख हसीना के भारत में रहने पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल उनसे जब इसपर पूछा गया कि.. पड़ोसी देश ने उन्हें शरण दी है तो उनका जवाब आया कि हमें इस मामले को इस तरह से देखना होगा कि सब कुछ कानून के मुताबिक नहीं होता है.
शेख हसीना की बांग्लादेश वापसी की मांग पकड़ रही जोर
शेख हसीना को लेकर फिलहाल, बताया जा रहा है कि वो भारत में हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं. वहीं, इससे पहले सलाहाकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने बताया कि भारत से इस मामले पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है. हालांकि, इससे पहले शेख हसीना का राजनायिक पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया था. ऐसे में कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना को ब्रिटेन अमेरिका और यूएई में शरण लेने का प्रयास अभी तक सफल नहीं हो पाया है.
अंतरिम सरकार ने उपद्रवियों से निपटने के लिए सेना को दिए स्पेशल पावर
हालांकि, इससे पहले भारत को बांग्लादेश ने कहा था वो शेख हसीना को सौंप दे, मगर, ऐसा कुछ नहीं हो पाया. इस बीच बांग्लादेश में विपक्षी पार्टी एक बार फिर से चुनाव कराने को लेकर मांग करने लगी है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है. इस बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनुस ने विपक्षी पार्टियों की नाराजगी से निपटने के लिए विशेष सख्ती बरतने के निर्देश दे दिए हैं, जिसके लिए अंतरिम सरकार ने सेना को विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां दे दी गई हैं. अब से सेना को गिरफ्तारी से लेकर गोली मारने की शक्तियां रहेंगी.
क्या बांग्लादेश वापस जाएंगी शेख हसीना?
बांग्लादेश में मची अफऱातफरी के बीच सेना ने पहले कमान संभाली थी, जिसके बाद 45 मिनट में शेख हसीना देश छोड़कर भारत में शरण लेने में कामयाब हो गई थी. इसके बाद कहा जा रहा था कि वो भारत में कुछ ही घंटे रहेंगी. इसके बाद या तो वो लंदन या फिनलैंड में चली जाएंगी, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद उनकी वापसी का रास्ता नहीं बन पाया है. बताया जा रहा है कि शेख हसीना भारत से वापस बांग्लादेश लौट जाएंगी.
ये भी पढ़ें: कश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान, कहा- ' 370 पर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन PAK के साथ'