Bangladesh Accuses India Drug Smuggling: भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते हमेशा से उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार अब भारत विरोध में इतनी अंधी हो गई है कि उसने ड्रग्स तस्करी तक का आरोप लगा दिया है. यही नहीं, मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत के साथ हुए पिछले समझौतों की समीक्षा करने की भी घोषणा कर दी है.


बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने बुधवार (29 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारत से फेंसिडिल नामक ड्रग्स बांग्लादेश में स्मगल किया जा रहा है.  मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी के अनुसार, भारतीय नागरिक फेंसिडिल दवा बनाते हैं, लेकिन वास्तव में यह एक ड्रग्स है, जिसे बांग्लादेश में अवैध रूप से भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीमा से 150 गज के भीतर कोई भी फैसला दोनों देशों की सहमति के बिना नहीं हो सकता, इसलिए इस सहमति को सख्ती से लागू किया जाएगा.


भारत-बांग्लादेश समझौतों की समीक्षा होगी
बांग्लादेश की सरकार अब भारत के साथ हुए पुराने समझौतों की समीक्षा करने की योजना बना रही है. बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, चौधरी ने कहा कि शेख हसीना सरकार के दौरान भारत के साथ हुए समझौते को फिर से देखा जाएगा. इसमें खासकर जल समझौते, सीमा विवाद और व्यापारिक अनुबंध शामिल हो सकते हैं.


सीमा सुरक्षा पर भारत को घेरने की कोशिश
बांग्लादेशी गृह सलाहकार ने सीमा पर भारतीय सुरक्षा बलों (BSF) की ओर से गोलीबारी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय नागरिक और BSF के जवान बांग्लादेशी नागरिकों को अगवा कर रहे हैं या हिरासत में ले रहे हैं. आने वाले भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा सम्मेलन में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की योजना है.


जल समझौते और घुसपैठ पर बांग्लादेश की आपत्ति
 चौधरी ने कहा कि नदियों के जल बंटवारे और रहीमपुर नहर के मुहाने को फिर से खोलने जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा बांग्लादेश ने भारत पर सीमा पर अवैध प्रवेश, घुसपैठ और हथियारों की तस्करी को रोकने में असफल रहने का आरोप लगाया है.


बांग्लादेश की नई नीति: भारत-विरोध को बढ़ावा?
बांग्लादेश की यह नई नीति दर्शाती है कि अंतरिम सरकार भारत के साथ संबंध सुधारने के बजाय उलझाने में अधिक दिलचस्पी रखती है.ड्रग्स तस्करी का आरोप,सीमा सुरक्षा को लेकर विवाद,शेख हसीना सरकार के भारत के साथ हुए समझौतों की समीक्षा. ये सभी कदम यह इशारा कर रहे हैं कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भारत के खिलाफ एक नई कूटनीतिक साजिश रच रही है.


ये भी पढ़ें: 'बस 15 दिन और, अब भारत देखेगा...', BSF का नाम लेकर बांग्लादेश ने दी ये चेतावनी