Bangladesh News: बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के अमीर डॉ. शफीकुर्रहमान ने शनिवार को अंतरिम सरकार से मांग की कि वह आजादी के बाद से अब तक के सभी राजनीतिक अपराधों की निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करे. उन्होंने दीनाजपुर के शहीद बोरो मैदान में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यह बयान दिया.
डॉ. शफीकुर्रहमान ने कहा कि बांग्लादेश में अपहरण, हत्या, जबरन वसूली, लूटपाट, और महिलाओं पर अत्याचार जैसी अपराध गतिविधियों को राजनीति के नाम पर अंजाम दिया गया है, और इन सभी मामलों की निष्पक्ष सुनवाई की जानी चाहिए. उन्होंने अतीत में न्यायपालिका के कमजोर होने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे लोगों को न्याय से वंचित रहना पड़ा. उन्होंने कहा,"अगर उनके लिए न्याय सुनिश्चित किया जाता, तो इस देश के लोग शांति से रह पाते."
अवामी लीग पर भ्रष्टाचार के आरोप
डॉ. शफीकुर्रहमान ने अवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना पर देश के संसाधनों का गबन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अवामी लीग सरकार ने विकास के नाम पर देश से 26,000 करोड़ रुपये का गबन किया है और न्यायपालिका को मजाक बना दिया है.
छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन का उल्लेख
डॉ. शफीकुर्रहमान ने 5 अगस्त, 2024 को हुए छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि बांग्लादेश के लोगों ने इस आंदोलन के माध्यम से अवामी लीग सरकार के कुकर्मों का जवाब दिया. उन्होंने युवाओं के बलिदान को उचित सम्मान देने की आवश्यकता पर जोर दिया.
न्यायपालिका और जमात-ए-इस्लामी पर विचार
डॉ. शफीकुर्रहमान ने एक न्यायाधीश का उल्लेख किया, जिन्होंने न्याय की शपथ का उल्लंघन कर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम किया था. उन्होंने उस न्यायाधीश के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि अवामी लीग ने कई जमात-ए-इस्लामी सदस्यों को झूठे मामलों में फंसाया है और यहां तक कि महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा गया.
निष्पक्ष न्याय की मांग
डॉ. शफीकुर्रहमान ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी का संघर्ष एक मानवीय बांग्लादेश बनाने के लिए है, जहां न्याय निष्पक्ष तरीके से हो. उन्होंने कहा,"हमारा संघर्ष एक मानवीय बांग्लादेश बनाने के लिए है. अल्लाह द्वारा दिए गए सिद्धांत सभी के लिए हैं, और हम ऐसा बांग्लादेश बनाने की आकांक्षा रखते हैं."
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में कानून राज स्थापित हो, तभी वापस जाऊंगा.. हसीना सरकार के गृह मंत्री रहे कमाल ने की भारत से मदद की अपील