मोहम्मद यूनुस को भारत से है इतनी ‘नफरत’, दिल्ली से बांग्लादेशी वीजा सेंटर हटाने के कहा
Mohammed Yunus : यूनुस ने कहा कि बांग्लादेशियों के लिए वीजा पर भारत के प्रतिबंधों ने बांग्लादेश के कई छात्रों के लिए अनिश्चितता पैदा कर दी है.
Mohammed Yunus Appeal : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस का भारत के खिलाफ विरोध लगातार बढ़ता रहा है. मोहम्मद यूनुस ने दोनों देशों के तनाव के बीच यूरोपीय देशों के राजनयिकों के साथ बैठक की है. यूनुस ने राजनयिकों से बांग्लादेश के लोगों के लिए वीजा सेटरों को दिल्ली से ढाका या किसी अन्य पड़ोसी देश में ट्रांसफर करने का आग्रह किया है. मोहम्मद यूनुस का यह बयान उन मीडिया रिपोर्टों के सामने आने के कुछ दिनों के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि बांग्लादेश अपने आलू और प्याज जैसे मुख्य खाद्य पदार्थों के आयात के लिए भारत के अलावा किसी दूसरे स्रोतों को लेकर विचार कर रहा है.
यूनुस ने यूरोप के राजनयिकों की ये अपील
ढाका के तेजगांव में अपने कार्यालय में यूरोपीय देशों के राजनयिकों के साथ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने बैठक की. इस बैठक में ढाका और नई दिल्ली दोनों में तैनात 19 से अधिक राजनयिक उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने मांग बढ़ाने के लिए भारत के वीजा प्रतिबंधों को दोषी ठहराया.
वीजा सेंटर को ढाका या नजदीकी देशों में ट्रांसफर करने की अपील
मोहम्मद यूनुस ने राजनयिकों से कहा, “वीजा कार्यालयों को ढाका या किसी नजदीकी देश में ट्रांसफर करने से बांग्लादेश और यूरोपीय संघ दोनों को लाभ होगा.” ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका के अधिकारियों ने बुल्गारिया का उदाहरण भी दिया, जिसमें बांग्लादेशियों के लिए अपने वीजा केंद्र को पहले ही इंडोनेशिया और वियतनाम में ट्रांसफर कर दिया है.
यूनुस की आग्रह पर राजनयिकों ने कहा कि वे ढाका की सुधार पहल की समर्थन करते हैं और एक नए बांग्लादेश के निर्माण में सलाह और मदद करने की प्रतिबद्ध्ता का वादा करते हैं.
यह भी पढेंः 'हमारे मामलों में दखल देना बंद करे इंडिया', बांग्लादेश के इस हिंदू नेता ने भारत को दिखाई आंखें