Money Laundering Case: बांग्लादेश में सत्ता और भ्रष्टाचार के बीच एक और बड़ा विवाद उभरा है. एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके बेटे साजिब वाजेद जोय के खिलाफ अमेरिका में तीन सौ मिलियन डॉलर की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू कर दी है.
यह कदम बांग्लादेश में राजनीतिक हलकों में उथल-पुथल मचा सकता है. इस मामले में आरोप है कि हसीना और जोय ने विदेशों में अवैध तरीके से भारी राशि स्थानांतरित की.
पिछली कई जांच और आरोप
इससे पहले, एसीसी ने शेख हसीना, उनके बेटे जोय, हसीना की बहन शेख रेहाना और रेहाना की बेटी तुलिप सिद्दीक, जो कि एक ब्रिटिश सांसद हैं, के खिलाफ जांच शुरू की थी. इन पर आरोप है कि इन्होंने 9 परियोजनाओं से 80,000 करोड़ टाका की घोटाला किया है. यह जांच 17 दिसंबर से शुरू हुई थी.
शेख हसीना पर पहले भी आरोप लगा चुका है बांग्लादेश
बांग्लादेश की सरकार ने पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. इससे पहले सरकार ने शेख हसीना पर हेट स्पीच का आरोप लगाया था. सरकार ने कहा था कि शेख हसीना का बयान देश के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. वहीं बांग्लादेश की एक आयोग ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को एक रिपोर्ट दी है कि देश से कुछ लोग गायब हो रहे हैं जिसमें शेख हसीना का हाथ हैं.
इसके अलावा हत्या से जुड़े मामले में शेख हसीना के साथ-साथ उनकी पार्टी अवामी लीग के छह नेताओं को भी आरोपी बनाया गया है. 19 जुलाई को ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में किराने की दुकाने चलाने वाले एक शख्स की मौत हो गई है. इसके साथ अब भारत के ऊपर भी शेख हसीन को लेकर दबाव है, क्योंकि भारत ने 2013 में प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किया हुआ है.
ये भी पढ़ें: