Amphan Cyclone: बांग्लादेश ने 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के दिए आदेश
आपदा प्रबंधन मंत्रालय के सचिव का कहना है कि तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के चलते स्थानीय प्रशासन को कम से कम 18 से 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
![Amphan Cyclone: बांग्लादेश ने 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के दिए आदेश Bangladesh orders to evacuate 20 lakh people to safe places because of Cyclone Amphan Amphan Cyclone: बांग्लादेश ने 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के दिए आदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/19024927/Cyclone-Amphan-in-Odisha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ढाका: प्रचंड चक्रवातीय तूफान ‘अम्फान’ के बांग्लादेश के दक्षिणी तट की ओर बढ़ने के बीच यहां की सरकार ने सोमवार को करीब 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया. आपदा प्रबंधन मंत्रालय के सचिव शाह कमाल ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी अति प्रभावित 19 जिलों के प्रशासन को लोगों की जान बचाने के लिए सभी तैयारियां करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि 'अम्फान' के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के चलते स्थानीय प्रशासन को कम से कम 18 से 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
एनडीआरएफ ‘अम्फान’ को हल्के में नहीं ले रहा
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने सूचना देते हुए कहा कि एनडीआरएफ ‘अम्फान’ को हल्के में नहीं ले रहा है क्योंकि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारत बंगाल की खाड़ी में आए प्रचंड चक्रवातीय तूफान का सामना कर रहा है.
प्रधान ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण घटनाक्रम है क्योंकि 1999 में ओडिशा तट पर आए प्रचंड चक्रवातीय तूफान के बाद यह उस श्रेणी का दूसरा तूफान है. उन्होंने बताया कि चक्रवातीय तूफान ‘अम्फान’ के 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट से टकराने का अनुमान है.
इन राज्यों में दिखेगा असर
चक्रवाती तूफान एम्फान को देखते हुए मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर में पहले ही ऑरेंज एलर्ट जारी किया है. यहां तूफान की वजह से बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान अम्फान के कारण दिल्ली-एनसीआर के इलाके में भी मौसम में बदलाव देखे जा सकते हैं. बिहार और झारखंड में भी मौसम में बदलाव हो सकता है। यहां भी चक्रवाती तूफान अम्फान के प्रभाव के कारण बारिश की संभावना बन रही है.
ये भी पढ़े.
Lockdown 4: इन शर्तों के साथ खुली दिल्ली, जानें क्या-क्या बंद रहेगा, क्या-क्या खुलेगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)