Bangladesh News: मंत्री ने की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, पीएम शेख हसीना ने कहा- इस्तीफा दें
Bangladesh News: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप में मंत्री एक लोकप्रिय अभिनेत्री के खिलाफ भी गलत टिप्पणी करते सुने गए.
Bangladesh News: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) ने महिलाओं के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक टिप्पणी’’ करने वाले सूचना राज्य मंत्री मुराद हसन को इस्तीफा देने को कहा है. सत्तारूढ़ आवामी लीग के एक नेता ने इस आशय की जानकारी दी. आवामी लीग के महासचिव और सड़क परिवहन मंत्री ओबैदुल कादर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि उनसे (हसन) कल सुबह तक इस्तीफा देने को कहें. मैंने उनतक संदेश पहुंचा दिया है.’’
खालिदा जिया की पोती के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
कादर ने हसन की टिप्पणियों से इत्तेफाक रखने से इनकार करते हुए कहा कि ‘‘वह उनकी निजी टिप्पणी है और उसका पार्टी से कोई वास्ता नहीं है.’’ पेशे से डॉक्टर हसन ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक प्रमुख तारीक रहमान की बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Khalida Jia) की पोती के खिलाफ मीडिया में ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ की थी जिसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्लिप
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप में मंत्री एक लोकप्रिय अभिनेत्री के खिलाफ भी गलत टिप्पणी करते सुने गए.