Bangladesh Metro Services: बांग्लादेश में शुरू हुई पहली मेट्रो सेवा, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिखाई हरी झंडी
Metro Service Inaugurated In Dhaka: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने आज राजधानी ढाका में बांग्लादेश की पहली मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ये बांग्लादेश के लिए एक नई उपलब्धि है.
![Bangladesh Metro Services: बांग्लादेश में शुरू हुई पहली मेट्रो सेवा, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिखाई हरी झंडी Bangladesh PM Sheikh Hasina Inaugurates First Metro Service In national capital Dhaka Bangladesh Metro Services: बांग्लादेश में शुरू हुई पहली मेट्रो सेवा, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिखाई हरी झंडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/6b871bc02656f2d9fd02a7da282ecb821672250059098315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Metro Service In Dhaka: बांग्लादेश में मेट्रो सेवाओं के लिए आज बड़ा दिन है. राजधानी ढाका (Dhaka) में बुधवार (28 दिसंबर) को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने देश की पहली मेट्रो रेल सेवा (Metro Services) का उद्घाटन किया. इस तरह से बांग्लादेश में देश की पहली मेट्रो सेवा की शुरूआत हुई.
समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि बांग्लादेश में यह मेट्रो सेवा जापान ने फंड की है. इसके साथ ही नवनियुक्त जापानी राजदूत किमिनोरी इवामा और इचिगुची तोमोहाइड मौजूद थे.
#Bangladesh has entered the era of #electrictrain as HPM #Sheikh Hasina inaugurates the first ever #MetroRail service in #Bangladesh. Today, PM along with her sister Sheikh Rehana bought the ticket to take the first ride of this long-awaited mega project.#Dhaka #DhakaMetro pic.twitter.com/n91Emq7n2Q
— Awami League (@albd1971) December 28, 2022
मारे गये जापानी इंजीनियर्स को किया याद
मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि हमने आज अपने देश के लोगों के लिए एक उपलब्धि और हासिल की है. इस दौरान उन्होंने परियोजना के निर्माण के दौरान मारे गये छह जापानी इंजीनियर्स को भी याद किया. ये इंजीनियर्स 2016 में आतंकियों द्वारा ढाका के एक कैफे पर हमले के दौरान मारे गए थे.
इस हमले में 20 बंधकों सहित कुल 29 लोग मारे गए थे. उल्लेखनीय है कि जून में पीएम हसीना ने पद्मा नदी पर फैले 6.51 किलोमीटर (4.04-मील) पुल का उद्घाटन किया था. इस पुल को चीन ने लगभग 3.6 बिलियन डॉलर की लागत से बनाया था और इसका भुगतान घरेलू फंड से किया था.
क्या कहती हैं रिपोर्ट्स?
रिपोर्ट्स के अनुसार जब यह मेट्रो लाइन पूरी तरह से चालू हो जाएगी तब वह हर घंटे 60,000 से ज्यादा लोगों को एक घंटे के अंदर ट्रांसपोर्ट करके ले जा पाएगी. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जापान के राजदूत ने बांग्लादेश और जापान के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों के बारे में बात की, और भविष्य में संबंधों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया.
Russia: रूस, तुर्की और सीरिया के रक्षामंत्रियों ने की मुलाकात, मास्को में हुई बैठक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)