Sheikh Hasina Mango Diplomacy: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) ने "आम-हिलसा कूटनीति" (Mango-Hilsa Diplomacy) को जारी रखते हुए, शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक मीट्रिक टन "आम्रपाली" आम भेजे हैं. बांग्लादेश उच्चायोग की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक, हसीना ने राजनयिक माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को यह अनोखा उपहार (Unique Gift) भेजा है. प्रधानमंत्री हसीना ने पिछले साल भी कोविंद, मोदी और पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम के मुख्यमंत्रियों को उपहार के तौर पर आम भेजे थे.


उच्चायोग के बयान में कहा गया है कि पिछली परंपरा को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री हसीना ने राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी को उपहार के रूप में एक मीट्रिक टन "आम्रपाली" आम भेजे हैं. वहीं अगर हम पिछले साल की बात करें तो जुलाई में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए उपहार स्वरूप 2600 किलोग्राम आम भेजे थे. ये आम रंगपुर जिले की हरिभंगा किस्म के थे इन आमों का बेनापाल चेकपोस्ट से भारत भेजा गया था.  


भारत की पड़ोसी देशों से रही है 'मैंगो डिप्लोमेसी' 
साल 2020 में बांग्लादेश ने अपने व्यापारियों को दुर्गा पूजा के मौके हिल्सा मछलियों का निर्यात किया था. आपको बता दें कि बांग्लादेश ने 1,500 टन हिल्सा मछली भारत को भेजने के लिए विशेष तौर पर अनुमति ली थी. ये मछली सीमा के दोनों ओर के लोगों को काफी पसंद है. वहीं जब बात मैंगो डिप्लोमेसी की होती है तो आपको बता दें ये पहले से ही एशिया महाद्वीप में राजनीति का हिस्सा रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच आम भेजा जाना आम बात रही है. पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जिया-उल-हक और परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने भारत को तोहफे में आम भेजे थे. 


अच्छे पड़ोसी का कूटनीति मॉडल
इसके पहले 22 अप्रैल को कोविड महामारी (COVID-19 Pendamic) के दौरान जब भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को दवाइयां भेजी थी तब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को इसके लिए शुक्रिया अदा किया था. कोविड महामारी के समय दवाओं के आदान-प्रदान को लेकर बांग्लादेशी पीएम ने भारत सरकार (Indian Government) और WHO दोनों का शुक्रिया अदा किया था.  शेख हसीने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था, "ये अच्छे पड़ोसी की कूटनीति का रोल मॉडल"


यह भी पढ़ेंः


Agneepath Scheme: 'अग्निपथ भर्ती' पर विपक्ष का विरोध तो सरकार ने किया बचाव, नाराज युवाओं को गिनवाए योजना के फायदे


Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका