Bangladesh Court released MNP Leader : बांग्लादेश की एक अदालत ने भारत विरोधी आतंकवाद में शामिल के एक और आरोपी को राहत दी है. मंगलवार (24 दिसंबर) को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के सदस्य और पूर्व जूनियर मंत्री अब्दुस सलाम पिंटू को 17 सालों के बाद बांग्लादेश की जेल से आजाद कर दिया है. जो कि पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर (POK) और बांग्लादेश के आतंकवादियों को फंडिंग करता था.
अब्दुस सलाम ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन हर्कत-उल-जिहाद-आल-इस्लामी (HuJI) की भारत में आतंकवादी हमले करने में मदद की थी. इसके अलावा बांग्लादेश में उसे 2004 में बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना पर ग्रेनेड हमले की साजिश रचने के लिए मौत की सजा दी गई थी.
अब्दुस ने PoK के आतंकियों के लिए निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
अब्दुस सलाम ने PoK के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों में हूजी के लिए हथियार खरीदने, भर्ती और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब्दुस पर आरोप था कि उसने मदरसा के छात्रों को हथियारों और विस्फोटक चलाने का प्रशिक्षण देने में मदद की और कश्मीर में आतंकवादियों के लिए पैसे और हथियार जुटाने का काम किया है.
बता दें कि पाकिस्तान आधारित हूजी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश, इजरायल, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन के साथ अमेरिका में भी एक आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित किया गया है.
PTI की रिपोर्ट में मुताबिक, 2004 के ग्रेनेड हमले के मामले के जांच अधिकारी ने 2021 में ढाका के एक कोर्ट में बताया था कि अब्दुस सलाम पिंटू ने HuJI को भारत के खिलाफ आतंकी हमला करने के लिए हथियार जुटाने में मदद की थी. जांच अधिकारी ने 2011 में अदालत को यह भी जानकारी दी थी कि अब्दुस सलाम और बाबर ने कई युवाओं को हथियार और बम चलाने का प्रशिक्षण दिया था, जिसमें विशेष रूप से मदरसा के छात्र शामिल थे.
डेली स्टार ने 2021 में रिपोर्ट के मुताबिक, जांच अधिकारी ने कहा था, "अब्दुस के भर्ती किए गए ज्यादातर लोग POK और बांग्लादेश से थे. उन्होंने भारत के कश्मीर में उग्रवादियों के लिए पैसा, हथियार और गोला-बारूद भी जुटाए थे."
यह भी पढ़ेंः यूनुस सरकार डाल रही आग में घी! शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग पर भड़के बेटे सजीब वाजेद, बांग्लादेश को सुना डाला