यूनुस सरकार ने रचा शेख हसीना के लिए एक और 'चक्रव्यूह'! उठाया ऐसा कदम, कोई नहीं दे पाएगा पनाह
Bangladesh Revoked Sheikh Hasina Passport: बांग्लादेश ने कहा कि जुलाई आंदोलन में हत्याओं में शेख हसीना की कथित संलिप्तता के कारण उनके पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं.
Bangladesh Revokes Sheikh Hasina Passport: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानंमंत्री शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है. बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया के अनुसार, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित 97 व्यक्तियों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं. इन लोगों पर जुलाई में विद्रोह के दौरान हुई हत्याओं और जबरन लोगों को गायब करने की घटनाओं में कथित संलिप्तता का आरोप है. मुख्य सलाहकार अबुल कलाम के उप प्रेस सचिव आजाद मजूमदार ने मंगलवार (7 जनवरी 2025) को विदेश सेवा अकादमी में एक ब्रीफिंग में यह जानकारी दी.
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद मजूमदार ने कहा कि जुलाई आंदोलन में हत्याओं में उनकी कथित संलिप्तता के कारण उनके पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं. अबुल कलाम आजाद ने यह नहीं बताया कि शेख हसीना के साथ जिन 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द हुआ है उनका नाम क्या है.
'भारत सरकार को है इस बात की जानकारी'
आजाद मजूमदार ने कहा, "भारत सरकार जानती है कि उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है और भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि उन्हें एक यात्रा दस्तावेज जारी किया गया है." उन्होंने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय ने सूचित किया है कि 'गायब होने और हत्या' में शामिल 22 लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं और जुलाई में हुई हत्याओं में शामिल या आरोपी ऐसे 75 लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं. उनमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हैं."
भारत में रह रही हैं शेख हसीना
शेख हसीना बीते साल अगस्त से भारत में रह रही हैं. 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच उन्हें प्रधानमंत्री पद और देश छोड़ना पड़ा था. देश छोड़ने के बाद सत्ता में आई अंतिरम सरकार ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कई मुकदमों में नामजद कर दिया. उनपर आरोप लोगों को गायब कराने, देश से फरार होने और लोगों की हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने बीते महीने शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग भी की थी.
ये भी पढ़ें:
बांग्लादेश के नए तानाशाह बनेंगे मोहम्मद यूनुस? शेख हसीना के बाद खालिदा जिया ने छोड़ा देश, जानें वजह