Bangladesh Election: बांग्लादेश में चुनाव जीतने के बाद 'गुंडागर्दी पर उतरे शाकिब अल हसन!, फैन को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो
Bangladesh: शाकिब अल हसन एक बड़ी हस्ती हैं. इस बार उन्होंने बांग्लादेश चुनाव में जीत दर्ज की है.
Bangladesh Shakib Al Hasan Video: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर और कप्तान शाकिब अल हसन ने चुनावी मैदान में भी जीत का परचम लहरा दिया. हालांकि, ये चुनावी जीत उनको हजम नहीं हो रही है. बांग्लादेश में चुनाव जीतने के तुरंत बाद ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें उन्होंने अपने एक फैन को चांटा रसीद कर दिया.
बताया जा रहा है कि शाकिब अल हसन अपने चुनावी क्षेत्र में गए थे, जहां पर सैकड़ों की संख्या में उनके चाहने वालों ने चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद एक ब्लू शर्ट में खड़े शख्स ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया, जिसके बाद शाकिब अल हसन गुस्से में आ गए और पीछे मुड़कर जोर एक चांटा रसीद कर दिया. इसके बाद सारे प्रशंसक शांत हो गए.
Slap Shot from Shakib 🏏 pic.twitter.com/D2MGqqAhPK
— Zaki Ishtiaque Hussain (@Gunner_811) January 7, 2024
शाकिब अल हसन बड़ी हस्ती
शाकिब अल हसन जो देश में एक बड़ी हस्ती हैं. अब चुनाव जीतने के बाद कई प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीर लेने या हाथ मिलाने के लिए घेर लिया था. लेकिन जब उनमें से एक ने पीछे से उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की, तभी क्रिकेटर ने अपना आपा खो दिया और उसके चेहरे पर तमाचा जड़ दिया. हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब उनका नाम किसी विवाद से जुड़ा है. इसे पहले उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अंपायर के साथ बहस कर ली थी और बीते क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका के क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील कर दी थी.
शाकिब अल हसन ने जीता चुनाव
बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने इस बार राष्ट्रीय चुनाव लड़ा था. उन्होंने रविवार (7 जनवरी) को देश की संसद में अपनी जगह बनाई.
ये भी पढ़ें:Sri Lanka Suicide: पुनर्जन्म की चाहत में सुसाइड का शक! श्रीलंका में धर्मगुरु समेत 7 की मौत,जानें पूरा मामला