Bangladesh violence: बांग्लादेश में नहीं कम हो रही नफरत, अब BNP नेता ने भारत के विरोध में जलाई पत्नी की साड़ी, देखें वीडियो
Bangladesh violence: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने ढाका में भारत विरोधी प्रदर्शन करते हुए अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी को जलाया.
Bangladesh violence: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचारों के बढ़ते मामलों के बीच एक विवादित घटना सामने आई है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने ढाका में भारत विरोधी प्रदर्शन करते हुए अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी को जलाया. इस दौरान उन्होंने भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया.
रिजवी ने यह विरोध त्रिपुरा में बांग्लादेश के उच्चायोग में कथित तोड़फोड़ और बांग्लादेशी झंडे के अपमान के खिलाफ किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने सार्वजनिक रूप से भारतीय साड़ी जलाते हुए लोगों से भारतीय सामान न खरीदने की अपील की. उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है, हम उनका सामान खरीदकर उनका समर्थन नहीं करेंगे. हमारी माताएं-बहनें अब भारतीय साड़ी नहीं पहनेंगी."
#BNP Senior Joint Secretary General Adv. Ruhul Kabir Rizvi has called for #BoycottIndianProducts and encouraging the use of domestic products.
— Basherkella - বাঁশেরকেল্লা (@basherkella) December 5, 2024
In protest against the attack on the #Bangladesh Assistant High Commission in northern #India's Agartala and the insulting of the… pic.twitter.com/U2mQ5KguX2
भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की अपील
प्रदर्शन के दौरान रिजवी ने यह भी कहा कि बांग्लादेश भारतीय साबुन और टूथपेस्ट जैसी चीजों का उपयोग नहीं करेगा और जरूरत पड़ने पर मिर्च और पपीता जैसे उत्पाद खुद उगाएगा. उन्होंने भारत पर बांग्लादेश की संप्रभुता कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत से आने वाले उत्पादों का बहिष्कार करना सबसे शांतिपूर्ण और प्रभावी प्रतिक्रिया होगी.
आत्मनिर्भर बांग्लादेश का संदेश
रिजवी ने दावा किया कि बांग्लादेश आत्मनिर्भर है और अपनी जरूरत की हर चीज खुद बना सकता है. उन्होंने कहा, "हमें भारतीय उत्पादों की जरूरत नहीं है. इसके बजाय, हमें अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपने संसाधनों में निवेश करना चाहिए."
भारत और बांग्लादेश के संबंधों पर असर
प्रदर्शन के दौरान रिजवी ने भारतीय नेताओं और मीडिया पर भी निशाना साधते हुए गलत खबरें फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश की संप्रभुता के सम्मान की बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश किसी भी प्रकार के गलत आचरण को सहन नहीं करेगा.
अगरतला की घटना: विवाद की जड़
बीते सोमवार, त्रिपुरा के अगरतला में स्थित बांग्लादेश सहायक उच्चायोग में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा की और संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आदेश दिया. घटना की जांच के दौरान सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और पुलिस ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश सरकार ने कोलकाता और अगरतला से वापस बुलाए डिप्टी हाई कमिश्नर