(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोविड-19 के नाम पर बैंक डकैती की कोशिश का सनसनीखेज मामला, आरोपी ने बीमारी को बनाया हथियार
कोविड-19 को हथियार बनाकर बैंक लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस के एक घंटे की सघन जांच के बाद संदिग्ध की पहचान 51 वर्षीय शख्स के रूप में हो गई.
अमेरिका में कोविड-19 के नाम पर बैंक लूट का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. हालांकि, आरोपी की कोशिश पुलिस की तत्परता से नाकाम हो गई. पुलिस ने बैंक लूट की कोशिश के आरोप में जॉर्जिया निवासी शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
कोरोना वायरस के नाम पर दिन दहाड़े बैंक डकैती!
पुलिस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, घटना 28 नवंबर की है. जॉर्जिया प्रांत के रिवरेल में 51 वर्षीय विक्टर हार्डले बैंक पहुंचा और उसने धमकी दी कि अगर कैशियर ने रकम उसके हवाले नहीं की तो सभी को कोरोना वायरस से संक्रित कर देगा. पुलिस ने बताया कि उसके पास कोई हथियार नहीं था. बैंक में दाखिल होने के बाद आरोपी ने कैशियर को एक पर्ची दी. पर्ची में रकम देने की मांग की गई थी. उसने कहा कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो बैंक कोरोना वायरस फैला देगा.
मांग नहीं मानने पर संक्रमित करने की धमकी
संदिग्ध ने हथियार निकालने के बजाए खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का दावा किया. उसने बताया कि कोविड-19 की जांच में उसे पॉजिटिव पाया गया है और अगर बैंक ने उसकी मांग को नहीं माना, तो ब्रांच के हर शख्स को बीमारी से संक्रमित करना शुरू देगा. बयान में बताया गया कि जब बैंक के अमले ने पुलिस को बुलायाया तो संदिग्ध बैंक से पैसे लिए बगैर मौके से भाग निकला.
पुलिस के एक घंटे की सघन जांच के बाद संदिग्ध की पहचान 51 वर्षीय शख्स के रूप में हो गई. पुलिस ने उसके घर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद विक्टर ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसे दो हजार डॉलर का बिल अदा करना था. अब, आरोपी को पुलिस की तरफ से लगाए गए आपराधिक धाराओं का सामना करना होगा.
फिल्म 'कुली नंबर 1' का नया गाना हुआ रिलीज, वीडियो सॉन्ग में दिखा ‘रोमांस हो तो मोनालिसा जैसा’
IND Vs AUS: टीम इंडिया को खलेगी ईशांत शर्मा की कमी, इस खिलाड़ी को Playing XI में जगह मिलना तय