Pakistan: पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने शनिवार को कहा कि पीटीआई को बैन करना ही एकमात्र समाधान है. उन्होंने पीटीआई प्रमुख पर आरोप लगाया कि इमरान खान ने एक दशक में हजारों बदमाशों को भर्ती किया, उन्हें प्रशिक्षण करने के साथ उनके हाथों में हथियार पकड़ा दिया.
सनाउल्लाह ने कई मामलों में पीटीआई अध्यक्ष को राहत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट और इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की भी आलोचना की. इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए सनाउल्लाह ने पीटीआई पर प्रतिबन्ध लगना चाहिए. विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी भी पीटीआई को बैन करने के पक्ष में हैं.
बिलावल भी चाहते हैं PTI बैन हो
सनाउल्लाह ने कहा कि बिलावल भुट्टो-जरदारी ने इससे पहले कहा था कि उन्हें राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध पसंद नहीं था, लेकिन अब उनका मानना है कि इमरान खान को अपना व्यवहार बदलना चाहिए. अगर वह (इमरान खान) अपना व्यवहार नहीं बदलते हैं तो हम ऐसा करने के लिए मजबूर होंगे.
न्यायपालिका की भूमिका पर उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने न केवल अपराधी का स्वागत किया, बल्कि खान को सरकारी भवन में अतिथि के रूप में रहने का आदेश भी दिया. इतना ही नहीं, सरकारी भवन में पीटीआई नेता को अपने पसंद के आगंतुकों से मिलने की स्वतंत्रता थी.
PTI को बैन किया जाए
गृह मंत्री ने कहा कि अगर पीटीआई को बैन नहीं किया गया तो इसका बेहद गलत असर पड़ेगा. यह दूसरों को भी अपने मंसूबों को हासिल करने के लिए आतंकवादियों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने आगे कहा कि खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई की आगजनी और तोड़फोड़ में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, इस दौरान उन्होंने शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री और सेना द्वारा जारी चेतावनी को भी दोहराया.
सीसीटीवी के जरिये किया जाएगा चिन्हित
उन्होंने आरोप लगाया कि पीटीआई के गुंडों ने इमरान खान के निर्देश पर घरों और रक्षा प्रतिष्ठानों को जला दिया. गृह मंत्री ने कहा कि दोषियों को सीसीटीवी कैमरा फुटेज के जरिये पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .प्रदर्शनकारियों की संख्या को साझा करते हुए, उन्होंने कहा कि मंगलवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में पीटीआई नेता की गिरफ्तारी के बाद तीन दिनों के दंगों के दौरान लगभग 40,000 से 45,000 लोगों ने भाग लिया.