‘जिमी जिमी आजा आजा’... चीन में खाली बर्तन दिखाकर गाया जा रहा बप्पी लाहिरी का गाना, जानिए वजह
China Zero Covid Policy: चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) की जीरो-कोविड पॉलिसी के तहत पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद यहां लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
![‘जिमी जिमी आजा आजा’... चीन में खाली बर्तन दिखाकर गाया जा रहा बप्पी लाहिरी का गाना, जानिए वजह Bappi Lahiri song jimmy jimmy aaja aaja new anthem for chinese to protest zero covid policy ‘जिमी जिमी आजा आजा’... चीन में खाली बर्तन दिखाकर गाया जा रहा बप्पी लाहिरी का गाना, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/881f3d020783dfef1773d341b5fd26591667276206440539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China News: चीन की जनता कोरोना के खिलाफ लगाई जाने वाली जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) को लेकर विरोध कर रही है. खास बात यह है कि इस दौरान भारतीय दिवंगत गायक बप्पी लाहिरी ‘जिमी जिमी आजा आजा’ का गाना सुना जा रहा है. यह गाना 1982 की फिल्म "डिस्को डांसर" का है. अगर हम ‘जि मी, जि मी’ का अनुवाद करें तो इसका मतलब होता है ‘मुझे चावल दो, मुझे चावल दो'.
चीन के लोगों का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लोग खाली बर्तन दिखाकर यह बताना चाह रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न की कमी की कितनी बुरी स्थिति है. चीन में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
क्यों गाया जा रहा है जिम्मी-जिम्मी गाना
चीन के सोशल मीडिया साइट ‘दोयूयिन' (टिकटॉक का चीनी नाम) पर लाहिड़ी की संगीत से सजे पार्वर्ती खान के गाये हुए इस गीत को मंडारीन भाषा में गाया जा रहा है ‘जि मी, जि मी'. अगर हम ‘जि मी, जि मी' का अनुवाद करें तो इसका अर्थ होता है ‘मुझे चावल दो, मुझे चावल दो'.
पर्यवेक्षकों के अनुसार चीन ने शून्य-कोविड नीति पर सार्वजनिक आक्रोश पर जोर देने के लिए नरम विरोध प्रदर्शन करने के लिए "जी मील, जी मील" का उपयोग करने का एक चतुर तरीका तैयार किया है. चीन में शंघाई सहित दर्जनों शहरों को 25 मिलियन से ज्यादा आबादी के साथ, हफ्तों तक लॉकडाउन के तहत, निवासियों को उनके अपार्टमेंट तक सीमित रखा है.
ये भी पढ़ें:
मोरबी पुल हादसे पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताई संवेदना, बोले- हमारा दिल भारत के साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)