Abu Dhabi BAPS Hindu Temple: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में हिंदू मंदिर के निर्माण का काम चल रहा है. बीएपीएस हिंदू मंदिर को लेकर अपडेट आती रहती हैं. ताजा घटनाक्रम में इस मंदिर को देखने को लिए 30 देशों के राजदूत पहुंचे. इस बात की जानकारी यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने दी.
संजय सुधीर ने यूएई के नेतृत्व की दृष्टि और देश में एक मॉडल बहुसांस्कृतिक और शांतिपूर्ण कोशिशों को बेहतर प्रयासों का समन्वय बताया है. जिन 30 देशों के राजनयिक समूह ने बीएपीएस मंदिर का दौरा किया वो वहां पहुंचकर काफी खुश दिखे और जमकर प्रशंसा भी की. इन राजदूतों के भ्रमण का उद्देश्य अंतर-सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देना और हिंदू मंदिर की प्रगति को देखना था.
कलाकारी देख राजदूत हुए अचंभित
इतना ही नहीं, इन राजनयिक ने मिलकर फोटो भी खिचवाई. इस दौरान सभी राजदूतों ने मंदिर की दीवारों पर अद्भुत कलाकारी को बारीकी से देखा. इसके साथ ही वे मंदिर की कलाकारी को देखकर अचंभित भी दिखे. संजय सुधीर ने कहा कि यह मंदिर यूएई में रहने वाले भारतीय समुदाय के विश्वास की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है.
भारतीय दूतावास ने किया ट्वीट
यूएई में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ”शांति और सद्भाव के प्रकाशपुंज बीएपीएस मंदिर का अबू धाबी में बनना. 30 से अधिक देशों के रेजिडेंट राजदूत और राजनयिक ने मंदिर स्थल को देखा और दुनियाभर की संस्कृतियों की उत्कृष्ट नक्काशी और रूपांकनों को देखकर चकित रह गए.”
खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक फिलीपीन, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, जापान, इंडोनेशिया, इजराइल, ब्राजील, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, कनाडा और नाइजीरिया के राजनयिक और मिशन प्रतिनिधि भी मंदिर देखने के लिए आने वालों में शामिल थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर की आधारशिला 2018 में रखी थी. मंदिर निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी पीएम मोदी खुद लेते हैं. मंदिर निर्माण परियोजना को भारत और यूएई के बीच धनिष्ठ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक बंधनों का प्रतीक पीएम ने बताया है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर का शिलान्यास किया