पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हॉलीवुड में डेब्यू करेंगे, मिशेल ओबामा भी होंगी साथ
अमेरिकन फैक्ट्री में 2008 की मंदी के दौरान नौकरी गंवाने वाले मजदूरों की कहानी को दिखाय गया है.
नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम 'अमेरिकन फैक्ट्री' है और इसमें बंद पड़े जनरल मोटर के प्लांट को चाइनीज कंपनी के टेक ओवर की कहानी को दिखाया गया है.
'अमेरिकन फैक्ट्री को नेटफ्लिक्स और हायर ग्राउंड ने मिलकर बनाया है. इसकी शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी. बराक ओबामा का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री की वजह से दूसरे की जिंदगी को जानने का अच्छा मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, ''एक अच्छी स्टोरी आपको दूसरे की जिंदगी को जानने का बेहतर मौका देती है. इसकी मदद से आप बहुत कुछ पा सकते हैं. इसलिए मैं और मिशेल इस डॉक्टूमेंट्री को करने के लिए तैयार हुए.''
A good story gives you the chance to better understand someone else’s life. It can help you find common ground. And it’s why Michelle and I were drawn to Higher Ground’s first film, American Factory. Take a look at our conversation with the directors, and check it out on Netflix. pic.twitter.com/KzkYFqjrFV
— Barack Obama (@BarackObama) August 21, 2019
इस डॉक्यूमेंट्री में उन मजदूरों की कहानी को भी दिखाया गया है जिन्हें 2008 की मंदी के चलते अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी. इनमें से कुछ लोगों को चीन की एक कंपनी में 6 साल बाद फिर से नौकरी भी मिली. मिशेल ओबामा ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री के शुरुआती पलों से उन्हें बहुत कुछ जानने को मिला.
नेटफ्लिक्स के लिए डील के तहत प्रोडक्शन का सारा काम हायर ग्राउंड ने किया है. हालांकि यह डील कितनी बड़ी रकम में हुई है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.