Joe Biden administration on Obama: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति एवं नोबेल पुरस्‍कार विजेता बराक ओबामा (Barack Obama) की भारत को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्‍पणी से बाइडेन प्रशासन (Biden administration) के अधिकारी सहमत नहीं हैं, और उन्‍होंने ओबामा की टिप्‍पणियों को उनकी निजी राय बताया है. बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वे बराक ओबामा का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्‍होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत पर जो टिप्पणियां कीं, वो बाइडेन प्रशासन के रूख से अलग हैं.


हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के मुताबिक, अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने ओबामा को एक निजी नागरिक बताया और कहा कि उनका व्हाइट हाउस के साथ कोई समन्वय नहीं था. अधिकारी ने कहा कि राष्‍ट्रपति बाइडेन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ “हर तरह के मुद्दे” उठाए, और साथ ही उनका बहुत स्‍वागत बहुत ही सम्मानजनक तरीके से किया. उन्होंने मोदी से सवाल पूछने वाली वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्टर को भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल किए जाने पर चिंता जताई और कहा कि बाइडेन प्रशासन स्वतंत्र और खुली बातचीत में विश्वास करता है, वो किसी भी तरह के ऑनलाइन उत्पीड़न का समर्थन नहीं करता है. 




आखिर क्‍या कहा था बराक हुसैन ओबामा ने?
ओबामा ने भारत के बारे में टिप्‍पणियां तब की थीं, जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन 22 जून को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर रहे थे और द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हो रहे थे. तब ओबामा ने सीएनएन के साथ एक इंटरव्‍यू में कहा था कि राष्‍ट्रपति बाइडेन के लिए, “बहुसंख्यक हिंदुओं वाले भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा” पर चर्चा जरूरी थी. प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए ओबामा ने कहा था कि अगर मेरी प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत होती, तो मेरे तर्क का एक हिस्सा यह होता कि यदि भारतीय प्रधानमंत्री ने "जातीय अल्पसंख्यकों" के अधिकारों की रक्षा नहीं की, तो भारत के "टूटकर बिखरने" का खतरा हो जाएगा. ओबामा ने कहा था कि वहां के "आंतरिक संघर्ष" "मुस्लिम इंडिया" और "हिंदू इंडिया" दोनों के हितों के विपरीत होंगे. ओबामा की इन टिप्पणियों ने भारत के सियासी गलियारों में सनसनी मचा दी. 


ओबामा की टिप्पणियों का मंत्रियों ने दिया जवाब
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को निशाने पर ले लिया. दूसरी ओर, ओबामा को जवाब देते हुए भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान जारी किए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि “ओबामा जब अमेरिका के राष्‍ट्रपति थे तो उनके नेतृत्व में अमेरिका ने छह मुस्लिम बहुल-देशों पर बमबारी की थी. उन्‍होंने मुसलमानों पर हजारों बम गिराए थे, तब वो ऐसा क्‍यों नहीं कहते थे?”
उसी तरह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि भारत में ही कई हुसैन ओबामा हैं, और असम पुलिस अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार काम करेगी.


यह भी पढ़ें: बराक ओबामा के बयान पर घमासान जारी, BJP ने दिलाई मुस्लिम देशों पर हमले की याद, विपक्षी बोले- चीन का नाम क्यों नहीं लेते?