एक्सप्लोरर
अमेरिका के जंगलों में लगी आग से 'ऑरेंज' हुआ आसमान, पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने शेयर की तस्वीरें
अमेरिका के पश्चिमी तट पर लगी आग के चलते अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.आग ने अब तक 25 लाख एकड़ भूमि पर फैलाव कर लिया है.
![अमेरिका के जंगलों में लगी आग से 'ऑरेंज' हुआ आसमान, पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने शेयर की तस्वीरें Barack Obama Shares Pics Of Orange Skies Amid West Coast Fires in US अमेरिका के जंगलों में लगी आग से 'ऑरेंज' हुआ आसमान, पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने शेयर की तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/11124311/west-coast-fire.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग से पूरे पश्चिमी अमेरिका का आसमान के रंग को नारंगी और लाल रंग में बदल दिया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर तस्वीरें साझा की हैं जिसमें भीषण आग की चपेट में आया पश्चिमी अमेरिका का आसमान नारंगी रंग में बदलता दिख रहा है. बराक ओबामा ने पश्चिमी तट के जंगलों में लगी आग के बारे में चेताते हुए कहा कि यह जलवायु परिवर्तन का नया रूप है.
सीएनएन के मुताबिक पश्चिम अमेरिका के जंगलों में लगी आग की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है. आग से धुएं से कैलिफोर्निया का आसमान नारंगी रंग का दिख रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग तस्वीरें साझा कर रहे हैं. बराक ओबामा ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "पश्चिमी तट लगी आग जलवायु परिवर्तन का नवीनतम उदाहरण है जो हमारे समुदायों को भी बदल रहा है. हमारे प्लेनेट की रक्षा बैलेट पर निर्भर है. इस तरह से वोट करें जैसे आपका जीवन निर्भर हो."
अमेरिका में अब तक आठ लोगों की मौत आग के चलते हुई है. कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आगे के बारे में दमकल विभाग का कहना है कि उन्होंने आग को कभी इतनी तेजी से फैलते हुए नहीं देखा है. आग करीब 24 किलोमीटर प्रति दिन की रफ्तार से फैल रही है.
आग से सबसे ज्यादा नुकसान ओरेगन क्षेत्र में हुआ है. अमेरिका के उत्तर पश्चिमी प्रशांत के जंगलों में लगी भीषण आग तेज हवाओं के कारण फैल गई और ओरेगन स्थित सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए. यहां एक हजार से ज्यादा घर जल चुके हैं और 80 हजारा से ज्यादा घरों में खाली कराया गया है. गवर्नर ने आगाह किया कि जंगलों में लगी आग के कारण राज्य के इतिहास में जानमाल का अभी तक का सबसे अधिक नुकसान हो सकता है.
आग ने अब तक 25 लाख एकड़ भूमि पर फैलाव कर लिया है दमकल विभाग का कहना है कि 14 हजार दमकलकर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)