US Presidential Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारी विरोध के बाद जो बाइडेन ने अपनी उम्मीदवारी को वापस लेते हुए राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया है. इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी से कई बड़े नेता कमला हैरिसे के समर्थन में नजर आ रहे हैं, लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा क्या करने वाले हैं किसी को कुछ नहीं पता. बराक ओबामा अभी तक इस मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ओबामा कमला हैरिस का समर्थन करने से परहेज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ओबामा को इस बात का शक है कि कमला हैरिस रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप को हरा नहीं पाएंगी.
जो बाइडेन के पीछे हटने के बाद ज्यादातर नेता कमला हैरिस के समर्थन में हैं. बाइडेन परिवार के सोर्स के हवाले से न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस बात से ओबामा सहमत नहीं हैं. उनको कमला हैरिस की उम्मीदवारी से डेमोक्रेटिक पार्टी की हार होने का संदेह है. सूत्रों के मुताबिक, अचानक बाइडेन के पीछे हटन से बराक ओबामा आश्चर्यचकित हैं. कथित तौक पर ओबामा अगले महीने होने वाले डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में राष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर एरिजोना सीनेटर मार्क केली को आगे करना चाहते हैं.
ओबामा किसको करना चाहते हैं आगे?
न्यूयॉर्क टाइम्स पोस्ट की रिपोर्ट में बराक ओबामा को नाराज बताया गया है. दूसरी तरफ एनबीसी ने दावा किया है कि बराक ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कमला हैरिस का समर्थन करने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओबामा ने निजी तौर पर कमला हैरिस का समर्थन किया है और लगातार उनके संपर्क में हैं. ओबामा सार्वजनिक तौर पर भी कमला हैरिस के नाम का समर्थन करेंगे. हालांकि, ओबामा ऐसा कब करने वाले हैं, इसकी जानकारी एनबीसी की रिपोर्ट में नहीं दी गई है.
डेमोक्रेटिक पार्टी से कौन होगा राष्ट्रपति उम्मीदवार?
जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने के बाद अमेरिका की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अमेरिका में लगातार यह चर्चा हो रही है कि डेमोक्रेटिक पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने के लिए कौन मैदान में आगे आने वाला है. फिलहाल, अभी तक कमला हैरिस का नाम सबसे आगे चल रहा है. हाल ही में राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का नाम भी मीडिया में उछला था. हालांकि, यह मीडिया रिपोर्ट तक ही सीमित हैं, बराक या मिशेल ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.