Muhammad Yunus On Saraswati Puja: सरस्वती पूजा से पहले मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश के हिंदुओं को क्या कहा, आपको पढ़ना चाहिए
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सरस्वती पूजा के अवसर पर हिंदू समुदाय को बधाई दी और देश के विकास में उनके योगदान की अपील की.

Muhammad Yunus On Saraswati Puja: भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सरस्वती पूजा के अवसर पर देश के हिंदू समुदाय को बधाई दी है. पूरे विश्व में हिंदू बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा मना रहे हैं. Dhaka Tribune की रिपोर्ट के मुताबिक इस मौके पर यूनुस ने सभी हिंदुओं से देश की प्रगति में योगदान करने का आह्वान किया है.
अपने संदेश में यूनुस ने बांग्लादेश को एक सेक्युलर देश बताया, जहां सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं. उन्होंने कहा, "यह देश हम सभी का है और यहां सभी धर्म और जाति के लोग सुरक्षित हैं." उन्होंने यह भी कहा कि 5 अगस्त को छात्रों, श्रमिकों और आम जनता के विद्रोह के जरिए से बनी अंतरिम सरकार देश के सभी नागरिकों के समान अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है.
देवी सरस्वती की महिमा
देवी सरस्वती की महिमा बताते हुए यूनुस ने उन्हें सच, न्याय और ज्ञान का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, "देवी सरस्वती ज्ञान, वाणी और माधुर्य की सर्वशक्तिमान देवी हैं." यूनुस ने सभी हिंदू समुदाय से अपील की कि वे ज्ञान के उपासक बनकर देश के विकास और प्रगति में अपना योगदान दें.''
अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर टिप्पणी
यूनुस की यह बधाई ऐसे समय में आई है, जब बांग्लादेश पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के आरोप लगाए जा रहे हैं. शेख हसीना के पतन के बाद से हिंदू समुदाय पर हो रही घटनाओं की खबरें आई हैं, हालांकि यूनुस सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है.
सरस्वती पूजा के मौके पर दिया गया संदेश
मोहम्मद यूनुस की तरफ से सरस्वती पूजा के मौके पर दिया गया यह संदेश बांग्लादेश में धार्मिक सौहार्द और एकजुटता का प्रतीक है. उन्होंने देश के सभी नागरिकों के लिए शांति, कल्याण और समृद्धि की कामना की है, और हिंदू समुदाय से देश की प्रगति में सक्रिय योगदान की अपील की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

