Syria News: सीरिया में विद्रोहियों ने 8 दिसंबर को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया था. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए. इस घटना के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद को को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, बशर अल-असद ने देश छोड़न से पहले सैन्य जानकारी दुश्मन देश इजरायल को दी थी, ताकि वो सुरक्षित रूप से निकल सके. कहा जा रहा है कि उन्होंने इजरायल को हथियार डिपो की जानकारी दी थी. इसके बाद इजरायल लगातार इन इलाकों पर बम गिरा रहा है.
रिपोर्ट में किया गया ये बड़ा दावा
तुर्की के अखबार हुर्रियत के पत्रकार अब्दुलकादिर सेलवी के अनुसार, बशर अल-असद ने इजरायल को हथियार डिपो, मिसाइल सिस्टम और लड़ाकू विमानों के स्थान की जानकारी दी थी, ताकि उड़ान के समय पर उन पर कोई हमला ना हो. सीरिया में तख्तापलट के बाद इजरायल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले करने शुरू कर दिया था. अब्दुलकादिर सेलवी ने इससे निष्कर्ष निकाला कि इस रिपोर्ट के सच होने की संभावना है.
किए हैं और भी बड़े दावे
तुर्की के अखबार हुर्रियत के पत्रकार अब्दुलकादिर सेलवी ने कहा है कि बशर अल-असद के देश छोड़कर भागने में इजरायल की भूमिका से जुड़े और भी कई पहलू हैं. हालांकि उन्होंने इससे जुड़ी डिटेल नहीं दी है. गौरतलब है कि नवंबर के अंत में सीरिया में विद्रोही सेनाओं ने विरोध शुरू किया था. इसके कुछ दिनों के बाद ही उन्होंने दमिश्क पर कब्जा कर लिया था. इसी दौरान बशर अल-असद गुपचुप तरीके से रूस भाग गए हैं, जहां राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें शरण दी है.
'नहीं भागना नहीं चाहता था'
देश छोड़ने को लेकर बशर अल-असद ने कहा है कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मैं पहले से ही देश छोड़कर रूस में बसना चाहता था, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. यह सब अचानक से हुआ है. मैं 8 दिसंबर की सुबह तक अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा.