विदेश में ऑनलाइन इतने रुपए में बिक रही है 'बासमती चावल' की बोरी, चौंक रहे हैं लोग
विदेश में बासमती चावल की बोरी हजारों रुपये में बिक रही है. ट्वीटर पर एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये हैरानी की बात है जो बोरी हम फेंक दिया करते है वो हजारों में बिक रही है.
नई दिल्ली: बासमती चावल की बोरी को अगली बार फेंकना शायद आपको भारी पड़ सकता है. दरअसल, बासमती चावल की बोरी ट्रेंड में बन चुकी है और हजारों रुपये में ऑनलाइन बिक रहीं है. जाहिर है सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन विदेश में यहीं चावल की बोरी हजारों रुपये में वास्तव में बिक रही है.
बासमती चावल की बोरी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. ट्विटर पर पिछले हफ्ते एक यूज़र ने बासमती चावल के बैग की तस्वीर को साझा किया और कहा कि, ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि बासमती चावल की बोरी ऑनलाइन बिक रहीं है. दरअसल, ये बासमती चावल के भूरे रंग की बोरी जो 10 पाउंड यानी की 4.5 क्रिग्रा का इस्तेमाल करती है, इसको अब एक जिप लगाकर बैग बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी कीमत 15 डॉलर, यानी कि करीब 1,100 रुपये में बिक रहीं है.
i can’t believe this is real- pic.twitter.com/JXP1mj8OBK
— nurhan (@naahrun) September 4, 2020
आपको बता दें, यूजर के इस ट्वीट को अब तक 74 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके है वहीं, 9 हजार से अधिक लोग इसको री-ट्वीट कर चुके है. लोगों का कहना है कि ये बहुत अस्छा तरीका है इस बोरी को रिसाइकिल करने का. वहीं, कुछ लोगों ने इसको लोगों के साथ धोखा करना बताया है.
There are are so many of these on Etsy I'm crying pic.twitter.com/VkG1GgpXZD
— ????.???????? (@badassflowerbby) September 5, 2020
वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइटट, Etsy पर इस तरह की चावल की बोरी का हैंडबैग बेहद आम है. जो 60 डॉलर में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें.
कंगना के सपोर्ट में आए उनके मराठी दोस्त, कहा- उद्धव सरकार की काली करतूत ने पहुंचाई संस्कृति को ठेस